in

भारत की हार के 5 सबसे बड़े गुनहगार कौन? जिनकी वजह से लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली शिकस्त Today Sports News

भारत की हार के 5 सबसे बड़े गुनहगार कौन? जिनकी वजह से लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली शिकस्त Today Sports News

[ad_1]

शुभमन गिल एंड टीम के पास लॉर्ड्स में जीतने का अच्छा मौका था, इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गई थी. जीत के लिए 193 रन ही चाहिए थे, क्योंकि पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था. रवींद्र जडेजा ने अंत तक लड़ाई लड़ी, वह नॉट आउट भी रहे लेकिन टीम इंडिया ये जंग हार गई. मोहम्मद सिराज के रूप में पारी का 10वां विकेट गिरा और भारत इस मैच को 22 रनों से हार गई.

यशस्वी जायसवाल का फ्लॉप शो

193 रनों का पीछा करते हुए भारत को एक अच्छी शुरुआत चाहिए थे, कम से कम पहले विकेट के लिए 50 प्लस की साझेदारी जरुरी थी लेकिन यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया.

शुभमन गिल भी सस्ते में आउट

चौथे दिन शुभमन गिल मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, इसने भारतीय पारी पर अधिक दबाव बना दिया. पिछले 2 टेस्ट में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा. पहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 16 ही रन बनाए थे. दूसरी पारी में उन्होंने ब्रायडन कार्स ने आउट किया.

करुण नायर फ्लॉप

8 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे करुण नायर ने अभी तक इस सीरीज में काफी निराश किया है. दूसरी पारी में वह 14 रन बनाकर आउट हो गए, पहली पारी में उन्होंने 40 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर आए करुण से उम्मीद थी कि वह संभलकर खेलेंगे और कम से कम चौथे दिन अपना विकेट बचाए रखेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. उनकी खूब आलोचना हो रही है और वह हार के कारणों में से एक रहे.

आकाशदीप ने किया निराश

आकाशदीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लिए थे, लेकिन लॉर्ड्स पर वह कोई कमाल नहीं कर सके. तीसरे टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिला. पहली पारी में उन्होंने 92 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. हो सकता था कि अगर वह विकेट निकालते तो इंग्लैंड थोड़े और कम स्कोर पर सिमट जाती.

नितीश रेड्डी बल्लेबाजी में फ्लॉप

नितीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर प्लेयर हैं, उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी. वह दूसरी पारी में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, उन्हें सिर्फ क्रीज पर बने रहना था लेकिन दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले वह अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया, लेकिन उनसे और अच्छे की उम्मीद थी. क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने भी 54 गेंदें खेली थी.

[ad_2]
भारत की हार के 5 सबसे बड़े गुनहगार कौन? जिनकी वजह से लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली शिकस्त

Texas flood death toll rises to 131 as new storms loom Today World News

Texas flood death toll rises to 131 as new storms loom Today World News

U.S. appeals court temporarily blocks ending Afghans’ protected status Today World News

U.S. appeals court temporarily blocks ending Afghans’ protected status Today World News