in

भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV रेनो ट्राइबर लॉन्च: फेसलिफ्ट वर्जन में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे, शुरुआती कीमत ₹6.29 लाख Today Tech News

भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV रेनो ट्राइबर लॉन्च:  फेसलिफ्ट वर्जन में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे, शुरुआती कीमत ₹6.29 लाख Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेनो इंडिया ने आज (23 जुलाई) भारत में सबसे सस्ती 7 सीटर MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) रेनो ट्राइबर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फेसलिफ्ट में नए डिजाइन और नए कलर ऑप्शन्स के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं।

अब कार में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। ट्राइबर को 4 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपए रखी गई है। ये MPV का पहला बड़ा अपडेट है, जिसे 2019 में पहली बार लॉन्च किया गया था।

रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन यह गाड़ी मारुति अर्टिगा, मारुति XL6 और किआ कैरेंस के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

एक्सटीरियर डिजाइन: 3 नए कलर ऑप्शन के साथ 2D रेनो लोगो

रेनो ट्राइबर के फेसलिफ्ट वर्जन में कार का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया है। इसके फ्रंट में नए वर्टिकल स्लेट्स के साथ पतली ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और एल्युमिनियम फिनिश वाला नया 2D रेनो लोगो दिया गया है। यह भारत में रेनो की पहली कार है, जिसमें यह अपडेटेड लोगो दिया गया है।

आगे की तरफ इसमें बोल्ड लुक्स वाली LED प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ आइब्रो-शेप्ड LED DRL’s दी गई हैं। इसका फ्रंट बंपर काफी बोल्ड है और इसमें सिल्वर आउटलाइन की हुई है। आगे वाले बंपर पर इसमें नीचे की तरफ LED फॉग लैंप्स मिलते हैं।

ट्राइबर के फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

ट्राइबर के फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो ट्राइबर फेसलिफ्ट लगभग पहले जैसी लगती है। यहां 15-इंच डुअल-टोन स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVM), रूफ रेल्स और पुल -टाइप डोर हैंडल्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें व्हील आर्क पर पतली बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है, जो गाड़ी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है।

रियर में नए डिजाइन के LED टेललैंप्स दिए गए हैं, जिसे ग्लॉस ब्लैक पैनल से कनेक्ट किया गया है। टेलगेट के सेंटर पर नया ट्राइबर बैज दिया गया है, जिस पर एल्युमिनियम फिनिश मिलती है। इसमें पीछे वाले बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और कॉन्ट्रास्ट के लिए सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। ट्राइबर फेसलिफ्ट में 3 नए कलर ऑप्शन- जांस्कर ब्लू, शैडो ग्रे और अंबर टेराकोटा दिए गए हैं।

कार में 15-इंच डुअल-टोन स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

कार में 15-इंच डुअल-टोन स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

इंटीरियर : 8-इंच टचस्क्रीन और ऑटो AC के साथ 60:40 स्प्लिट सीटें

2025 रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रैक्टिकल है। इसमें नई ब्लैक और बेज कलर थीम लगाई गई है। केबिन काफी स्पेशियस और हवादार लगता है। सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो कम्फर्ट और ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाती है।

डैशबोर्ड का लेआउट पूरी तरह नया है, जिसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले जोड़ा गया है, जो इंफोटेनमेंट को हैंडल करता है। ये 7-सीटर लेआउट में आती है। इसमें सेकंड रो पर 60:40 स्प्लिट सीटें हैं। ये सीटें स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और फोल्डिंग फंक्शन के साथ आती हैं।

परफॉर्मेंस: 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 18.2 से 20kmpl का माइलेज

ट्राइबर में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है। ये 72PS की पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। कोई नया टर्बो इंजन नहीं है, जैसा कि उम्मीद थी। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आता है। टॉप वैरिएंट (इमोशन AMT) में AMT का ऑप्शन है, जिसकी एक्स्ट्रा कॉस्ट करीब 52,000 रुपए है।

माइलेज: कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 18.2 से 20kmpl है। इसमें CNG किट का ऑप्शन भी है। इसकी कीमत करीब 79,000 रुपए है। ये डीलरशिप पर लगाई जा सकती है। CNG में परफॉर्मेंस थोड़ी कम होगी, लेकिन फ्यूल की बचत के लिए अच्छा है।

परफॉर्मेंस: 7-सीटर होने के बावजूद, इसका वजन कम (लगभग 947 किलो) है, जो हैंडलिंग को आसान बनाता है। ये इंजन सिटी ड्राइविंग के लिए ठीक है, लेकिन हाईवे पर ओवरटेकिंग या भारी लोड में थोड़ा कमजोर लग सकता है। टॉप स्पीड करीब 150kmph तक जा सकती है, लेकिन रियल वर्ल्ड में 100-120kmph है। सस्पेंशन स्मूद है, जो खराब सड़कों पर भी कम्फर्ट देता है।

फीचर्स: 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

फीचर्स की बात करें तो कार में 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक AC, रिमोट कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड (ड्राइवर, को-पैसेंजर और साइड कर्टेन), रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे 21 फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV रेनो ट्राइबर लॉन्च: फेसलिफ्ट वर्जन में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे, शुरुआती कीमत ₹6.29 लाख

हरियाणा में PPP मॉडल से होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त:  हर CHC पर गायनोलॉजिस्ट-पेडियाट्रिशन की योजना, 700 केंद्रों में से 500 के सुधार को मंजूरी – Rewari News Chandigarh News Updates

हरियाणा में PPP मॉडल से होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त: हर CHC पर गायनोलॉजिस्ट-पेडियाट्रिशन की योजना, 700 केंद्रों में से 500 के सुधार को मंजूरी – Rewari News Chandigarh News Updates

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं क्रिस्टल डिसूजा, देखें तस्वीर Latest Entertainment News

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं क्रिस्टल डिसूजा, देखें तस्वीर Latest Entertainment News