in

भारत की वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहा धाकड़ खिलाड़ी, एक ही मैच के बाद कर दिया बाहर – India TV Hindi Today Sports News

भारत की वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहा धाकड़ खिलाड़ी, एक ही मैच के बाद कर दिया बाहर  – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : PTI
टीम इंडिया के साथ यशस्वी जायसवाल

ODI Team India: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत चुकी है और अब सभी खिलाड़ी कुछ ही दिन बाद आईपीएल में नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या रोहित शर्मा अब वनडे ​क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा ने ​ट्रॉफी जीतने के बाद साफ कर दिया कि वे अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे। वैसे तो ये अच्छी खबर है, लेकिन भारत का एक खिलाड़ी वनडे में वापसी का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब लगता है कि उसे और भी लंबा इंतजार करना होगा। 

#

साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा जब तक रिटायरमेंट नहीं लेंगे, इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हें टीम से बाहर किया जाएगा। रोहित शर्मा का अगला निशाना शायद साल 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है, जिसकी कमी अभी तक वे महसूस करते हैं। फिलहाल तो टीम इंडिया को जल्द कोई भी वनडे मैच नहीं खेलना है, लेकिन जब टीम इंडिया इस फॉर्मेट के लिए उतरेगी तो उसमें रोहित शर्मा होंगे और वे ही कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस बीच रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से रिटायर ना होने के कारण यशस्वी जायसवाल बाहर ही बैठे हुए हैं। 

अब तक केवल एक ही वनडे खेल पाए हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने टी20 क्रिकेट और टेस्ट में खुद को साबित किया है। वे वहां पर लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन वनडे में उनके लिए अभी तक पूरी तरह से दरवाजे नहीं खुल पाए हैं। भारत के लिए 19 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अभी तक केवल एक ही वनडे मुकाबला खेल पाए हैं, जहां उनके बल्ले से 15 रन आए थे। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए फिर बाहर हो गए

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, उसमें एक मैच जायसवाल को मिला। इसके बाद जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया तो उसमें भी यशस्वी जायसवाल जगह पा जाते हैं, लेकिन फिर उन्हें बाहर कर अचानक से वरुण चक्रवर्ती को टीम में रख लिया जाता है और यशस्वी जायसवाल का चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना टूट जाता है। 

जायसवाल के लिए वनडे टीम में नहीं रही है जगह

वनडे में अभी भी टीम इंडिया रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर ही भरोसा जता रही है। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज की जगह है। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर ने कब्जा जमा लिया है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के लिए जगह नहीं बन पा रही है। वे सलामी बल्लेबाज हैं और ओपनर का स्लॉट ही खाली नहीं है। ऐसे में जब तक रोहित शर्मा रिटायरमेंट नहीं लेते हैं, इस बात की संभावना काफी कम है कि यशस्वी जायसवाल वनडे टीम में अपनी जगह बना पाएंगे। फिलहाल तो यशस्वी जायसवाल आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। इसमें देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल के पहले मैच में कैसी होगी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा कोहली के साथ ओपनिंग!

इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी में खेला अपना आखिरी मुकाबला

Latest Cricket News



[ad_2]
भारत की वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहा धाकड़ खिलाड़ी, एक ही मैच के बाद कर दिया बाहर – India TV Hindi

जोस बटलर के लिए IPL का यह नियम बदलना चाहते हैं संजू सैमसन? बोले- वह बड़े भाई की तरह… Today Sports News

जोस बटलर के लिए IPL का यह नियम बदलना चाहते हैं संजू सैमसन? बोले- वह बड़े भाई की तरह… Today Sports News

भारत में Elon Musk के Starlink की एंट्री पर आई अश्विनी वैष्णव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? Today Tech News

भारत में Elon Musk के Starlink की एंट्री पर आई अश्विनी वैष्णव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? Today Tech News