[ad_1]
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसी स्थिति बन गई है। भारत की ओर से जिस तरह का जवाब दिया जा रहा है उससे पाकिस्तान खौफ में आ गया है। भारत को धमकी देने वाले पाकिस्तानी नेताओं के सुर बदल गए है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। इशाक डार ने कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा।
इशाक डार ने क्या कहा?
इशाक डार ने यह भी कहा कि अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान भी जवाब देगा। डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ से कहा कि जब कुछ घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था। डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है। अगर वो यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।’’
दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
गौरतलब है कि, पाकिस्तान दुनिया भर के देशों से अपील कर रहा है कि वो भारत के साथ तनाव कम करवाने में पाकिस्तान की मदद करें। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, चीन और कतर सहित विभिन्न देशों के साथ संपर्क में है।
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया है। भारत के हमले में पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारी तबाही हुई है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को टारगेट करते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। (एपी)
यह भी पढ़ें:
भारत की मिसाइलों ने ऐसे उड़ाया पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस, देखें पूरा VIDEO
[ad_2]
भारत की मार से खौफ में पाकिस्तान! इशाक डार उड़ाने लगे शांति के कबूतर, दिया बड़ा बयान

