in

भारत की जूनियर हॉकी टीम को PM मोदी ने दी बधाई, चीन को फाइनल में था रौंदा – India TV Hindi Today Sports News

भारत की जूनियर हॉकी टीम को PM मोदी ने दी बधाई, चीन को फाइनल में था रौंदा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : HOCKEY INDIA
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

महिलाओं के जूनियर एशिया कप का आयोजन इस बार मस्कट और ओमान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम और चीन के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैंपियन चीन को हरा दिया। भारत ने लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीता। मस्कट में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की गोलकीपर निधि ने तीन शानदार बचाव किए। जिसके कारण भारतीय टीम चैंपियन बन सकी। भारत की जीत में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एशिया कप खिताब जीतने के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को बधाई। टीम ने बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। इस सफलता से विशेषकर युवाओं में हॉकी के प्रति बढ़ते जुनून का भी पता चलता है। टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री के अलाव कई अन्य हस्तियों ने भी टीम इंडिया की जीत पर उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा हॉकी इंडिया ने चैंपियनशिप जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और चीन के बीच के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में चीन के लिए पहला गोल जिनझुआंग टैन (30′) ने किया, लेकिन तीसरे क्वार्टर में कनिका सिवाच (41′) ने भारत के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद दोनों ही टीमों के किसी भी खिलाड़ी ने गोल नहीं दागा और मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया। भारत की गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान तीन महत्वपूर्ण बचाव किए और अपनी टीम को खिताब जीतने में मदद की। पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए साक्षी राणा, इशिका और सुनीता ने गोल किए। गोलकीपर निधि ने लिहांग वांग, जिंगी ली और डंडन ज़ूओ के खिलाफ तीन शानदार बचाव किए। 

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: एशिया के बाहर लगातार फेल हो रहा ये बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ बुरी तरह फ्लॉप

IND vs AUS: बुमराह ने याद दिलाई अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, आज भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका कोई बल्लेबाज



[ad_2]
भारत की जूनियर हॉकी टीम को PM मोदी ने दी बधाई, चीन को फाइनल में था रौंदा – India TV Hindi

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर मुंबई को मिलेगी दोगुनी रकम, ऐसे होगी करोड़ों की बरसात Today Sports News

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर मुंबई को मिलेगी दोगुनी रकम, ऐसे होगी करोड़ों की बरसात Today Sports News

नहीं रहीं पद्मश्री से सम्मानित तुलसी गौड़ा, नंगे पांव पहुंची थीं सम्मान लेने – India TV Hindi Politics & News

नहीं रहीं पद्मश्री से सम्मानित तुलसी गौड़ा, नंगे पांव पहुंची थीं सम्मान लेने – India TV Hindi Politics & News