in

भारत का चीन को एक्सपोर्ट 32.83% बढ़ा: अप्रैल-नवंबर में 12.2 बिलियन डॉलर रहा, पिछले साल 9.2 बिलियन था; नवंबर में ट्रेड डेफिसिट भी कम हुआ Business News & Hub

भारत का चीन को एक्सपोर्ट 32.83% बढ़ा:  अप्रैल-नवंबर में 12.2 बिलियन डॉलर रहा, पिछले साल 9.2 बिलियन था; नवंबर में ट्रेड डेफिसिट भी कम हुआ Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • India’s Exports To China Rise Sharply Showing 32% Growth During April November 2025 

नई दिल्ली45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का चीन को एक्सपोर्ट इस साल बढ़ा है। अप्रैल-नवंबर 2025 में भारत का चीन को एक्सपोर्ट 32.83% बढ़कर 12.22 बिलियन डॉलर हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 9.20 बिलियन डॉलर रुपए रहा था। कॉमर्स मिनिस्ट्री के जारी डेटा से यह जानकारी मिली है। यह बढ़ोतरी ट्रेड डिमांड मजबूत होने और एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस बेहतर होने का संकेत दे रही है।

2025-26 में एक्सपोर्ट की शुरुआत अप्रैल में 1.39 बिलियन डॉलर से हुई। मई में यह बढ़कर 1.62 बिलियन डॉलर हो गया। मिड-ईयर महीनों में थोड़ी कमी आई, लेकिन सितंबर से फिर रफ्तार पकड़ी। सितंबर में 1.46 बिलियन डॉलर, अक्टूबर में 1.63 बिलियन डॉलर और नवंबर में पीक पर पहुंचकर 2.20 बिलियन डॉलर हो गया था।

पिछले साल था सुस्त रुझान

तुलना करें तो 2024-25 में एक्सपोर्ट काफी सुस्त रहा था। अप्रैल में 1.25 बिलियन डॉलर से शुरू होकर अगस्त में 0.99 बिलियन डॉलर तक गिर गया था। फिर थोड़ा रिकवर होकर नवंबर में 1.16 बिलियन डॉलर रहा था।

अमेरिका को एक्सपोर्ट भी बढ़ा

चीन के अलावा अमेरिका को एक्सपोर्ट भी मजबूत रहा है। नवंबर में अमेरिका को एक्सपोर्ट 21% से ज्यादा बढ़कर 6.92 बिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 5.71 बिलियन डॉलर था।

अक्टूबर में अमेरिका को एक्सपोर्ट 9% गिरकर 6.31 बिलियन डॉलर रहा था, जो एक साल पहले 6.91 बिलियन डॉलर था।

मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट कम हुआ

कॉमर्स मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक, नवंबर में मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट घटकर 24.53 बिलियन डॉलर रह गया, जो अक्टूबर में 41.68 बिलियन डॉलर था।

कुल ट्रेड में एक्सपोर्ट बढ़ा, इंपोर्ट घटा

मर्चेंडाइज और सर्विसेज मिलाकर नवंबर 2025 में कुल एक्सपोर्ट 73.99 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल नवंबर में 64.05 बिलियन डॉलर था।

इंपोर्ट थोड़ा घटकर 80.63 बिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले साल 81.11 बिलियन डॉलर था।

इससे कुल ट्रेड डेफिसिट काफी कम होकर 6.64 बिलियन डॉलर रह गया, जो नवंबर 2024 में 17.06 बिलियन डॉलर रहा था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन जैसे बड़े मार्केट में एक्सपोर्ट बढ़ना भारत के लिए अच्छा संकेत है। इससे ट्रेड बैलेंस बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि, इंपोर्ट पर भी कंट्रोल रखना जरूरी रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/indias-exports-to-china-rise-sharply-showing-32-growth-during-april-november-2025-136678116.html

Watch: U.S. to start social media vetting for H-1B and H4 visa seekers Today World News

Watch: U.S. to start social media vetting for H-1B and H4 visa seekers Today World News

जॉन सीना रेसलिंग से हुए रिटायर, वरुण धवन समेत कई सितारों ने यूं दिया फेयरवेल Latest Entertainment News

जॉन सीना रेसलिंग से हुए रिटायर, वरुण धवन समेत कई सितारों ने यूं दिया फेयरवेल Latest Entertainment News