in

भारत का एशिया कप के खिताब का सपना टूटा, पड़ोसी देश से मिली शिकस्त Today Sports News

भारत का एशिया कप के खिताब का सपना टूटा, पड़ोसी देश से मिली शिकस्त Today Sports News

[ad_1]

Asia Cup 2025: महिला एशिया कप हॉकी 2025 के फाइनल में भारत की महिला हॉकी टीम का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. मेजबान चीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 4-1 से मात दी. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में दिखी थी और फाइनल तक पहुंचने का सफर काबिल-ए-तारीफ रहा, लेकिन निर्णायक मुकाबले में टीम अपनी लय कायम नहीं रख सकी और दूसरे हाफ में लगातार गोल खाकर पिछड़ गई.

भारत की शानदार शुरुआत

फाइनल मैच का आगाज भारतीय टीम के लिए उम्मीदों भरा रहा. मुकाबले के पहले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर करने को मिला. इसका फायदा उठाते हुए अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर ने शानदार ड्रैग फ्लिक लगाते हुए गेंद को नेट में पहुंचा दिया. इस गोल से भारत ने शुरुआती बढ़त बना ली और पूरे स्टेडियम में जोश भर गया. नवनीत का शॉट ताकत और सटीकता का बेहतरीन उदाहरण था.

इसके बाद भी भारतीय डिफेंस ने शुरुआती क्वार्टर में बेहतरीन खेल दिखाया. गोलकीपर बिचू देवी और डिफेंडर सुनेलिता टॉप्पो ने कई मौकों पर चीन के हमलों को रोककर बढ़त बरकरार रखी. हालांकि, भारतीय टीम पर लगातार दबाव बनाते हुए चीन को आखिर में 21वें मिनट में सफलता मिली. कप्तान ओउ जिक्सिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया और हाफ टाइम तक यह मुकाबला बराबरी पर ही रहा.

दूसरे हाफ में चीन का दबदबा

तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर दमखम दिखाया. टीम ने कई बार विपक्षी सर्कल में एंट्री की और गोल करने की कोशिश की,लेकिन भारतीय महिला टीम ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. 40वें मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही. इसके तुरंत बाद चीन ने फुर्ती के साथ काउंटर अटैक किया. ली होंग ने शानदार बैक-हैंड शॉट लगाकर गोलकीपर को मात दी और चीन को 2-1 की बढ़त दिला दी.

ली होंग का यह शानदार गोल भारत पर दबाव बढ़ाने वाला साबित हुआ. चौथे क्वार्टर में चीन ने पूरी तरह मैच पर कब्जा जमा लिया. 51वें मिनट में यिंग झांग के पास पर जोउ मेइरोंग ने फुर्ती से तीसरा गोल दागा. मात्र दो मिनट बाद, 53वें मिनट में झोंग जियाकी ने शानदार व्यक्तिगत मूवमेंट दिखाया और चौथा गोल दाग दिया.

भारत को मिली कड़वी शिकस्त

लगातार तीन गोल खाने के बाद भारतीय टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी. अंतिम सीटी तक स्कोर 4-1 रहा और चीन ने खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की ओर से शुरुआती गोल करने वाली नवनीत कौर के अलावा कोई खिलाड़ी स्कोर बोर्ड पर नाम नहीं दर्ज करा सकी.

[ad_2]
भारत का एशिया कप के खिताब का सपना टूटा, पड़ोसी देश से मिली शिकस्त

कार की टक्कर के बाद बस से टकराया कैंटर, आधा घंटा फंसा रहा चालक का शव Latest Haryana News

कार की टक्कर के बाद बस से टकराया कैंटर, आधा घंटा फंसा रहा चालक का शव Latest Haryana News

वर्ल्ड अपडेट्स:  कोलंबिया में विद्रोहियों ने पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: कोलंबिया में विद्रोहियों ने पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल Today World News