in

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत फिर से शुरू Business News & Hub

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत फिर से शुरू Business News & Hub

[ad_1]

India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच सोमवार को एक बार फिर से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट या मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बात शुरू हुई. इसके चलते अगले दस सालों में दोनों देशों के बीच व्यापार मौजूदा 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना या तिगुना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका ऐलान कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने की. 

दोनों देशों के बीच रिश्ता होगा मजबूत

नई दिल्ली में हुई दोनों की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया, आज, भारत गणराज्य और यूनाइटेड किंगडम (यूके) ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू की है. लगभग एक साल के बाद दोनों देशों के बीच फिर से आपसी सहमति से मुक्त व्यापार को लेकर बात शुरू हुई है. इसका फायदा दोनों की इकोनॉमी को होगा. बयान में आगे कहा गया, इससे व्यापारिक संबंध तो मजबूत होंगे. साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए अवसर खुलेंगे और रिश्ता और भी मजबूत होगा. 

अगले 10 सालों में इतना बढ़ जाएगा व्यापार

बाद में मीडिया को जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने कहा, इस समझौते से हमारे मौजूदा 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को अगले 10 सालों में संभवतः 2-3 गुना तक बढ़ाने के लिए बड़े अवसर मिलेंगे. दोनों देशों के बीच इस पर बातचीत कब तक पूरी होगी? इसके जवाब में मंत्री ने कहा, किसी भी अच्छे समझौते को पूरा करने के लिए कभी भी ‘बहुत जल्दी’ या ‘बहुत देर’ नहीं करनी चाहिए क्योंकि सवाल लॉन्ग टर्म फ्यूचर का है. 

ये भी पढ़ें: 

इस जोड़ी की कंपनी के IPO के लिए लगाई गई 1.13 लाख करोड़ रुपये की बोली, दोनों ने मिलकर खड़ा किया अरबों का कारोबार



[ad_2]
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत फिर से शुरू

Russia says Ukraine war will only halt with deal that ‘suits’ Moscow Today World News

Russia says Ukraine war will only halt with deal that ‘suits’ Moscow Today World News

U.N. adopts resolution demanding Russia immediately withdraw troops from Ukraine Today World News

U.N. adopts resolution demanding Russia immediately withdraw troops from Ukraine Today World News