in

भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता – India TV Hindi Today World News

भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी

मस्कट: भारत और ओमान के बीच दोस्ती अब एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की है। इससे दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में बड़े समझौते किए जाने पर सहमति बनने के आसार हैं। 

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। (मैं) आठवें हिंद महासागर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ व्यापार, निवेश और ऊर्जा पर परस्पर सहयोग पर हमने व्यापक चर्चा की।’’

भारत-ओमान संबंधों के 70 साल पूरे

बता दें कि भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न जारी किया। उन्होंने ‘मांडवी टू मस्कट: इंडियन कम्युनिटी एंड शेयर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड ओमान’ नामक एक पुस्तक का भी संयुक्त रूप से विमोचन किया। ओमान सरकार का कहना है कि अगस्त 2024 में उसके देश में रह रहे भारतीयों की संख्या करीब 664,783 है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

यहां लोग मातृ भाषा को हल्के में लेते हैं और उधर UN ने कहा-“हिंदी संयुक्त राष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है”


 

पाकिस्तान में हुई 2 भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 16 लोगों की दर्दनाक मौत और 45 घायल

Latest World News



[ad_2]
भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता – India TV Hindi

इस विटामिन सप्लीमेंट की वजह से भी हो सकता है कैंसर Health Updates

इस विटामिन सप्लीमेंट की वजह से भी हो सकता है कैंसर Health Updates

Google Pay में आ रहा धांसू AI फीचर, अब बोलकर होगा UPI पेमेंट – India TV Hindi Today Tech News

Google Pay में आ रहा धांसू AI फीचर, अब बोलकर होगा UPI पेमेंट – India TV Hindi Today Tech News