[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का दूसरा दिन है।
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड नाबाद हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी हैं। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।
मार्नस लाबुशेन (12 रन) को नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। नीतीश ने लाबुशेन को लगातार दूसरे मैच में आउट किया है। जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी (9 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा।
सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। पहले दिन बारिश के चलते 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
लाइव अपडेट्स
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 पार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 200 रन का आंकड़ा पार कर दिया है। हेड ने 65वां ओवर डाल रहे रवींद्र जडेजा की पहली बॉल पर चौका जमाकर स्कोर 200 पार पहुंचाया।
26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्मिथ और हेड की सेंचुरी पार्टनरशिप
स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने 62वें ओवर में सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली है। हेड ने मोहम्मद सिराज की पहली बॉल पर चौका मारकर साझेदारी को 100 पार पहुंचाया।
ट्रैविस हेड फिफ्टी पूरी कर चुके हैं, स्मिथ भी फिफ्टी के करीब हैं।
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैविस हेड की फिफ्टी, इंडिया के खिलाफ 5वीं हाफ सेंचुरी
ट्रैविस हेड ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने इंडिया के खिलाफ 5वीं हाफ सेंचुरी जमाई है। हेड ने 56वां ओवर डाल रहे सिराज की पहली बॉल पर 2 रन लेकर फिफ्टी पूरी की।
03:34 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
स्मिथ और हेड की फिफ्टी पार्टनरशिप
स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। टीम ने 75 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया था। यहां मार्नस लाबुशेन आउट हुए थे।
49वां ओवर डाल रहे रवींद्र जडेजा की चौथी गेंद पर हेड ने चौका जमाते हुए पार्टनरशिप को फिफ्टी पार पहुंचाया।
02:29 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
लंच ब्रेक: भारतीय पेसर्स के नाम रहा सेशन, 3 विकेट झटके
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय पेसर्स के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में 76 रन बनाने में टॉप-3 विकेट गंवा दिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही स्पेल में ख्वाजा और मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। फिर नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया। फिर स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने रन बनाए। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 104/3 रहा।
02:18 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन पहुंचा
42वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। जसप्रीत बुमराह के ओवर की तीसरी बॉल पर हेड ने एक रन लेकर अपनी टीम के लिए 100वां रन बनाया।
01:41 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
अंपायर कॉल पर बचे स्टीव स्मिथ
35वें ओवर की तीसरी बॉल पर स्टीव स्मिथ अंपायर्स कॉल पर आउट होने से बच गए। गुड लेंथ से अंदर आ रही बॉल उनके पैड पर लगी। भारतीय प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। रिप्ले से पता चला कि बॉल ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से में लग रही थी, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण स्मिथ को आउट नहीं दिया गया, हालांकि भारत का रिव्यू बरकरार रहा।
01:35 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
नीतीश रेड्डी ने लगातार दूसरे मैच में लाबुशेन को आउट किया
34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। नीतीश ने लाबुशेन को लगातार दूसरे मैच में आउट किया है।
01:28 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
टोटका: सिराज ने बेल्स बदले, लाबुशेन ने पहले जैसा किया
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में मजेदार वाकया हुआ। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवर की दूसरी बॉल डालने के बाद स्ट्राइक की विकेट के बेल्स बदल दिए। उनके लौटते हुए स्ट्राइक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने वेल्स को पहले जैसा कर दिया।
बेल्स बदलते मोहम्मद सिराज।
12:35 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
स्टीव स्मिथ के चौके से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 22वां ओवर डाल रहे आकाश दीप की आखिरी बॉल पर चौका आया। आकाश दीप की बॉल स्लिप और गली के बीच से निकल गई और स्टीव स्मिथ को चार रन मिले। इन चार रनों के साथ 51/2 हो गया।
12:19 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
बुमराह को दूसरा विकेट, मैकस्वीनी आउट
19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
12:07 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, ख्वाजा आउट
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया है। जसप्रीत बुमराह ने दिन के दूसरे मुकाबले में उस्मान ख्वाजा के विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए।
ख्वाजा का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय खिलाड़ी।
11:45 PM14 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
पहले दिन का खेल बारिश में धुला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन के आखिरी दो सेशन में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- हेड के बाद स्मिथ की फिफ्टी: दोनों शतकीय साझेदारी कर चुके हैं; कंगारू टीम का स्कोर 200 पार