in

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- जायसवाल-पंत की पार्टनरशिप से इंडिया 100 पार: यशस्वी फिफ्टी बना चुके, टी-ब्रेक तक स्कोर 112/3; कंगारुओं ने 340 रन का टारगेट दिया Today Sports News

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- जायसवाल-पंत की पार्टनरशिप से इंडिया 100 पार:  यशस्वी फिफ्टी बना चुके, टी-ब्रेक तक स्कोर 112/3; कंगारुओं ने 340 रन का टारगेट दिया Today Sports News

[ad_1]

मेलबर्न1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के 5वें दिन भारत को 340 रन का टारगेट दिया है, जो टीम इंडिया को सोमवार को 92 ओवर में चेज करना है।

मेलबर्न में इंडिया ने दूसरी पारी में 53 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। यशस्वी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।

दिन के पहले सेशन में विराट कोहली 5 रन को मिचेल स्टार्क ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। पैट कमिंस ने केएल राहुल (शून्य) और रोहित शर्मा (9 रन) को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हुई। टीम को कुल 339 रन की बढ़त मिली। नाथन लायन 41 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने 70 और कप्तान पैट कमिंस 41 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 और भारत ने 369 रन बनाए थे। यहां कंगारुओं को पहली पारी में 105 रन की लीड मिली थी। सीरीज 1-1 से बराबर है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट का स्कोरबोर्ड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

चौथे दिन के खेल की पल-पल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-ब्रेक : जायसवाल-पंत ने भारत की वापसी कराई

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन का दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने लंच से पहले 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 169 बॉल पर नाबाद 79 रन की पार्टनरशिप कर ली है।

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया का स्कोर 100 पार, पंत-जायसवाल नाबाद

इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 49वें ओवर में ट्रैविस हेड की बॉल पर पंत ने भारतीय पारी का 100वां रन बनाया।

56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जायसवाल की हाफ सेंचुरी, पंत के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप

यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 40वां ओवर डाल रहे नाथल लायन की चौथी बॉल पर चौका मारकर अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में जायसवाल और पंत ने फिफ्टी पार्टनरशिप भी पूरी कर ली।

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई।

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई।

02:40 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

मिचेल स्टार्क ने बेल्स बदली

33वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने बेल्स बदली। उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने बेल्स को वापस वैसी कर दी है।

02:34 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

अंपायर्स कॉल पर बचे जायसवाल

31वें ओवर में यशस्वी जायसवाल अंपायर्स कॉल पर आउट होने से बच गए। मिचेल स्टार्क के ओवर की आखिरी बॉल उनके पिछले पैड पर लगी। अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकार दिया। ऐसे में पैट कमिंस ने DRS की मांग की। रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के ऊपर है।

02:26 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पंत ने चौके से खाता खोला, भारत का स्कोर 50/3

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौके से अपना खाता खोला है। उन्होंने 30वां ओवर डाल रहे स्कॉट बोलैंड की चौथी बॉल पर घुटने टेककर चौका मारा। इस चौके के साथ भारत का स्कोर 50 रन तक पहुंच गया।

01:37 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लंच ब्रेक- भारत ने 3 विकेट गंवाए, ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स का दबदबा

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाए। रोहित शर्मा 9, केएल राहुल 0 और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 228/9 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और 234 पर ऑलआउट हो गई।

27 ओवर 5 गेंद के इस सेशन में 4 विकेट गिरे और 39 रन बने हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाने के 6 रन बनाए, जबकि भारत ने 33 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए।

01:32 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत का तीसरा विकेट गिरा, कोहली आउट

भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। 27वें ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।

01:22 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

रिकॉर्ड : MCG में सबसे ज्यादा दर्शक संख्या

12:52 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पैट कमिंस को ओवर में दूसरा विकेट, राहुल भी आउट

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिस ने ओवर में दूसरा विकेट लिया। उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद में केएल राहुल को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। उन्होंने पहली बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लिया था।

पैट कमिंस ने 17वें ओवर में रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को आउट किया।

पैट कमिंस ने 17वें ओवर में रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को आउट किया।

12:45 AM30 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

17वें ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवाया। यहां रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।

11:51 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

जायसवाल का मिचेल स्टार्क की बॉल पर चौका

यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी के 5वें ओवर में दिन का पहला चौका लगाया। उन्होंने फुलर लेंथ बॉल पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई।

11:28 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक : इंडिया को 340 रन का टारगेट

11:28 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह को 5वां विकेट मिला

11:24 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह ने लायन को बोल्ड किया, ऑस्ट्रेलिया 234 पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम ने भारत को जीत के लिए 340 रन का टारगेट दिया, जो टीम को 92 ओवर में चेज करना होगा।

11:13 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

5वें दिन का खेल शुरू, सिराज ने डाला दिन का पहला ओवर

5वें दिन का खेल शुरू हो गया है। मोहम्मद सिराज ने दिन का पहला ओवर डाला है।

11:01 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

आखिरी दिन का खेल थोड़ी देर में

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा।

11:00 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

चौथे दिन भारत की दमदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया 228/9; लीड 333 रन

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर

10:58 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

मेलबर्न टेस्ट- दूसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने शुक्रवार को स्टंप्स तक 164 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन और बनाने हैं। इस मैच का फॉलोऑन मार्क 275 रन है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।

10:58 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

मेलबर्न टेस्ट- दूसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने शुक्रवार को स्टंप्स तक 164 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन और बनाने हैं। इस मैच का फॉलोऑन मार्क 275 रन है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।

10:57 PM29 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6; बुमराह को 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। गुरुवार को स्टंप्स तक स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन पर नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- जायसवाल-पंत की पार्टनरशिप से इंडिया 100 पार: यशस्वी फिफ्टी बना चुके, टी-ब्रेक तक स्कोर 112/3; कंगारुओं ने 340 रन का टारगेट दिया

Karnal News: शहर के 20 पार्क, 16 चौराहे होंगे चकाचक Latest Haryana News

Karnal News: शहर के 20 पार्क, 16 चौराहे होंगे चकाचक Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: रुक्मिणी जन्मोत्सव की कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रुक्मिणी जन्मोत्सव की कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध haryanacircle.com