[ad_1]
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आज का मुकाबला खेलने के बाद अगले 6 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे। दोनों टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर वनडे खेलते नजर आएंगे। सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता, जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से बाजी मारी। न्यूजीलैंड के पास भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है, टीम यहां 7 सीरीज हार चुकी है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 52% मैच जीते
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे मैचों में लगभग 52% मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 122 वनडे खेले गए, 63 में भारत और 51 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मुकाबला टाई भी रहा। भारत में दोनों के बीच 42 वनडे खेले गए। भारत ने 32 मुकाबले जीते, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 में सफलता मिली। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा। होलकर में एक भी वनडे नहीं हारा भारत
2006 से 2023 तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में 7 वनडे खेले गए। सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 2023 में एक वनडे खेला जा चुका है, तब भारत ने 90 रन से बाजी मारी थी। राहुल भारत के टॉप बैटर
केएल राहुल इस सीरीज में भारत के टॉप बैटर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 141 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला, जबकि अर्धशतक नहीं लगा। राहुल ने 124.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई हैं। उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट झटके। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2 विकेट देकर 60 रन रहा। इसके अलावा उनकी इकोनॉमी 6.05 की रही है। मिचेल ने दूसरे वनडे में शतक लगाया
डेरिल मिचेल ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाकर मैच जिताया। उन्होंने पहले मैच में भी फिफ्टी लगाई थी। उन्होंने 2 मैचों में कुल 215 रन बनाए। मिचेल ने तेजी से रन बनाते हुए 114.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। बॉलिंग डिपार्टमेंट में काइल जैमिसन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट देकर 41 रन रहा। जैमिसन की इकोनॉमी 5.55 की रही।
काली मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाएगा मैच
होलकर स्टेडियम के चीफ पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के मुताबिक, पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है और यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी। ठंड के चलते ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। मैच के दिन मौसम साफ रहेगा, धूप खिली रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन इंदौर में मौसम साफ रहेगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी और तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैडन लेनोक्स। कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।
[ad_2]
भारत इंदौर में कोई वनडे नहीं हारा: न्यूजीलैंड से सीरीज डिसाइडर आज, रोहित-कोहली इसके बाद 6 महीने तक इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे



