in

भारत-इंग्लैंड मैच में वायरल हो रही लिटिल गर्ल, क्यूट फैन ने जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल Today Sports News

भारत-इंग्लैंड मैच में वायरल हो रही लिटिल गर्ल, क्यूट फैन ने जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल Today Sports News

[ad_1]

Little Fan Viral In Ind vs Eng Match: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक लिटिल गर्ल टीवी स्क्रीन पर नजर आई. जैसे ही वो क्यूट लड़की मैच में दिखी, कमेंटेटर भी उसके बारे में बात करने लगे. ये क्यूट गर्ल करीब एक साल की बच्ची लग रही है. मैच में दिखाई देने के बाद ये लिटिल गर्ल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल ‘क्यूट गर्ल’

भारत-इंग्लैंड के मैच में वायरल हुई इस क्यूट गर्ल ने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया है. इस बच्ची को लिटिल क्रिकेट फैन कहा जा रहा है. ये क्यूट गर्ल जितने प्यार से मैच देख रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि उसे मैच में मजा आ रहा है. ये बच्ची, एक महिला की गोद में बैठकर मैच देखती नजर आई.

वायरल क्यूट गर्ल ने लगाए हेडफोन

लीड्स मैच में दिखी इस बच्ची ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई थी और कान पर हेडफोन लगाए हुए थे. ये हेडफोन बाहर के शोर को रोकने के लिए होते हैं, इन्हें नॉइस कैंसेलेशन हेडफोन कहा जाता है. ये हेडफोन बच्चों के कानों को प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं. हेडफोन लगाए ये बच्ची और भी क्यूट नजर आई.

भारत-इंग्लैंड लीड्स टेस्ट मैच

लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के बाद 471 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए. इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई, तब पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन ओली पोप और बेन डकेट ने पारी को संभाल लिया. 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन पर पहुंच गया है. अभी भी इंग्लैंड की टीम 306 रनों से पीछे है.

यह भी पढ़ें

CSK की टीम के काम नहीं आया डु प्लेसिस का शतक, 151 रन जड़ने वाले फिन एलन का बल्ला फिर गरजा



[ad_2]
भारत-इंग्लैंड मैच में वायरल हो रही लिटिल गर्ल, क्यूट फैन ने जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल

इससे तगड़ा डिफेंस स्टॉक कोई नहीं, 4 महीनों में 254 फीसदी बढ़ गई कीमत, निवेशकों की तिजोरी भरी Business News & Hub

इससे तगड़ा डिफेंस स्टॉक कोई नहीं, 4 महीनों में 254 फीसदी बढ़ गई कीमत, निवेशकों की तिजोरी भरी Business News & Hub

FIH Pro League: Indian hockey teams face losses Today Sports News

FIH Pro League: Indian hockey teams face losses Today Sports News