in

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले जायसवाल पर आया बड़ा फैसला, बोर्ड ने खास रिक्वेस्ट को दी मंजूरी Today Sports News

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले जायसवाल पर आया बड़ा फैसला, बोर्ड ने खास रिक्वेस्ट को दी मंजूरी Today Sports News

[ad_1]

Yashasvi Jaiswal’s NOC Withdrawn Request Approved: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच से पहले यशस्वी जायसवाल पर बड़ा फैसला आया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जायसवाल के नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट को वापस लेने के रिक्वेस्ट को मंजूरी दे दी है. जायसवाल अब अगले डोमेस्टिक सीजन में मुंबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

एमसीए के प्रेजिडेंट अजिंक्य नायक ने इंडियन एक्प्रेस को बताया कि एपेक्स काउंसिल ने जायसवाल के आवेदन को मंजूरी दे दी है. नायक ने कहा, “हमने जायसवाल की एनओसी आवेदन को वापस लेने की बात को स्वीकार कर ली है और वो आने वाले डोमेस्टिक सीजन में मुंबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

अप्रैल में मुंबई छोड़ना चाहते थे जायसवाल, मई में लिया यू-टर्न

जायसवाल ने इस साल अप्रैल में एमसीए को लेटर लिखकर एनओसी की मांग की थी. वो मुंबई टीम छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते थे. जायसवाल ने बताया था कि गोवा उन्हें कप्तानी करने का मौका देने वाली थी. जिस वजह से उन्होंने गोवा के लिए खेलने का फैसला लिया था.

इसके बाद मई में जायसवाल ने गोवा के लिए खेलने के फैसले से यू-टर्न ले लिया. जायसवाल ने एमसीए को लेटर लिखा, “मैं, आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप मेरे द्वारा दिए गए एनओसी को वापस लेने के मेरे रिक्वेस्ट पर विचार करें क्योंकि मेरे पास गोवा में शिफ्ट होने की कुछ पारिवारिक योजनाएं थीं, जिन्हें फिलहाल रोक दिया गया है. इसलिए मैं ईमानदारी से एमसीए से रिक्वेस्ट करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए. मैंने बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी नहीं सौंपी है.”

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं जायसवाल

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार पारी खेली थी. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया था. जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें-  गजब! मिल गया दूसरा शेन वॉर्न, गेंद को देखता रह गया बल्लेबाज, फिर बिखर गई गिल्लियां; देखें वीडियो

[ad_2]
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले जायसवाल पर आया बड़ा फैसला, बोर्ड ने खास रिक्वेस्ट को दी मंजूरी

श्वेता तिवारी का स्टाइलिश अवतार, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने Latest Entertainment News

श्वेता तिवारी का स्टाइलिश अवतार, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने Latest Entertainment News

Iran decries ‘destructive’ conduct by IAEA chief Today World News

Iran decries ‘destructive’ conduct by IAEA chief Today World News