in

भारत-इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा टी20 मैच, ऐसी दिख सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन Today Sports News

भारत-इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा टी20 मैच, ऐसी दिख सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन Today Sports News

[ad_1]

India vs England Women T20 Series: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच कल शनिवार, 28 जून से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के शहर नॉटिंघम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारतीय महिला टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड से तीन वनडे मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर करने वाली हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी और क्रांति गौड़.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डैनी व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), पैगे स्कोल्फील्ड, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एलिस कैप्सी, एम अर्लट, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल.

भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज का टाइमटेबल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 28 जून से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी. इसके पांचों मैच इंग्लैंड के अलग-अलग शहरों में होंगे.

  • पहला टी20 मैच- 28 जून, नॉटिंघम, शाम 7 बजे
  • दूसरा टी20 मैच- 1 जुलाई, ब्रिस्टल, रात 11 बजे
  • तीसरा टी20 मैच- 4 जुलाई, लंदन, रात 11 बजकर 5 मिनट
  • चौथा टी20 मैच- 9 जुलाई, मैनचेस्टर, रात 11 बजे
  • पांचवां टी20 मैच- 12 जुलाई, बर्मिंघम, रात 11 बजकर 5 मिनट

भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज का टाइमटेबल

टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाली है. इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड बनाया गया है. इस स्क्वाड में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, तेजल हसाभिस, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, हरलीन देयोल, प्रतिका रावल, सयाली सतघरे, स्नेह राणा, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, राधा यादव और श्री चरणी शामिल हैं.

  • पहला वनडे मैच- 16 जुलाई, साउथेम्प्टन, शाम 5:30 बजे
  • दूसरा वनडे मैच- 19 जुलाई, लंदन, दोपहर 3:30 बजे
  • तीसरा वनडे मैच- 22 जुलाई, चेस्टर ले स्ट्रीट, शाम 5:30 बजे

यह भी पढ़ें

बुमराह देंगे टीम इंडिया को झटका! दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में होगा बदलाव; ट्रेनिंग सेशन ने सब कर दिया साफ

[ad_2]
भारत-इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा टी20 मैच, ऐसी दिख सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

STEP partners with Angkor Tiger FC for youth development programme Today Sports News

STEP partners with Angkor Tiger FC for youth development programme Today Sports News

University of Virginia president resigns amid pressure from Trump administration, New York Times reports Today World News

University of Virginia president resigns amid pressure from Trump administration, New York Times reports Today World News