in

‘भारत आज वहीं खड़ा है, जहां एक दशक पहले था चीन’, Nothing के CEO पेई ने क्यों की ऐसी तुलना? Today Tech News

‘भारत आज वहीं खड़ा है, जहां एक दशक पहले था चीन’, Nothing के CEO पेई ने क्यों की ऐसी तुलना? Today Tech News

[ad_1]

Nothing के फाउंडर और CEO Carl Pei भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री के फैन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री एक बड़े बदलाव से गुजर रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने इस इंडस्ट्री में विकास की संभावना, स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार की योजनाओं, टेक इकोसिस्टम और लगातार बढ़ते हुए कंज्यूमर बेस की तुलना चीन से की है. आइए जानते हैं कि पेई ने इन सबको लेकर क्या कहा है. 

10 साल पहले जहां चीन था, वहां आज भारत- पेई

पेई ने अपने पोस्ट में लिखा कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में 10 साल पहले जहां चीन था, वहां आज भारत खड़ा है. स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक बड़ी क्रांति आने वाली है. स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कोशिशें, संपन्न टेक इकोसिस्टम और तेजी से बढ़ता कंज्यूमर बेस, भारत के पास एक ग्लोबल स्मार्टफोन पावरहाउस बनने के लिए सभी जरूरी सामग्रियां हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भारतीय मोबाइल ब्रांड्स को डेवलप करना चाह रही है. इससे भी ग्लोबल मार्केट में भारत की स्थिति मजबूत होगी.

नथिंग के लिए भारत सबसे बड़ी मार्केट

भारत नथिंग के लिए सबसे बड़ी मार्केट बन गया है और अब कंपनी यहां अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है. 2024 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर नथिंग की शिपमेंट में 510 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखी गई थी. इस तरह यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में शुमार हो गई है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि भारत में चीनी कंपनियों का दबदबा है और करीब 80 प्रतिशत मार्केट शेयर पर उनका कब्जा है.

तेजी से बढ़ रही है भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री

2014-15 में भारत अपनी घरेलू जरूरत का केवल 25 प्रतिशत प्रोडक्शन ही कर पाता था, लेकिन 2018-19 में मांग के बराबर प्रोडक्शन होने लगा. वित्तीय वर्ष 2015 में भारत की मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की थी, जो वित्तीय वर्ष 2024 में बढ़कर लगभग 50 बिलियन डॉलर के पास पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ एक्सपोर्ट में भी उछाल देखा गया है. 2022-23 में सालाना आधार पर मोबाइल एक्सपोर्ट में 91 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है.

ये भी पढ़ें-

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द मिलने लगेगी 5G कनेक्टिविटी, सरकार ने बनाया यह प्लान

[ad_2]
‘भारत आज वहीं खड़ा है, जहां एक दशक पहले था चीन’, Nothing के CEO पेई ने क्यों की ऐसी तुलना?

पंजाब AAP सांसद ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए:  बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह बोले- किसी का घर गिरे, मैं इसके पक्ष में नहीं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब AAP सांसद ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए: बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह बोले- किसी का घर गिरे, मैं इसके पक्ष में नहीं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Sunita Williams Returns: ट्रंप का पहला पोस्ट, कहा-9 माह फंसे रहने के बाद लौटे  – India TV Hindi Today World News

Sunita Williams Returns: ट्रंप का पहला पोस्ट, कहा-9 माह फंसे रहने के बाद लौटे – India TV Hindi Today World News