in

भारतीय सेना ने बरपाया कहर, पाकिस्तान के 7 सैनिक-आतंकी मारे गए, कैप्टन भी ढेर- सूत्र – India TV Hindi Politics & News

भारतीय सेना ने बरपाया कहर, पाकिस्तान के 7 सैनिक-आतंकी मारे गए, कैप्टन भी ढेर- सूत्र – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के करीब 7 सैनिक और आतंकी मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते 4 फरवरी की रात को पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के समर्थन से बट्टल सेक्टर में एक भारतीय सेना चौकी पर हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय सेना इस कारिस्तानी का भीषण जवाब दिया। इसी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई सैनिक मारे गए हैं। बता दें कि आधिकारिक जानकारी केवल क्लेमोर (माइन विस्फोट) के बारे में सामने आई है। बाकी जानकारी की अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

भारतीय सेना ने बरपाया कहर

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा भारती की चौकी पर हमले का भारतीय सैनिकों ने तुरंत जवाब दिया। सैनिकों ने भीषण फायरिंग की जिसमें पाकिस्तान की ओर 5 लोगों को मार गिराया गया। इसके एक घंटे बाद आतंकियों की सहायता पार्टी अपने लोगों के शवों को वापस लेने आई। इस दौरान भारतीय सेना ने घात लगाकर एक बार फिर से भारी गोलीबारी की।

पाकिस्तानी सेना का कैप्टन भी मारा गया

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना/एसएसजी/आतंकियों की ओर 7 मौत की खबर सामने आई है। खबर है कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना का कैप्टन रैंक का अधिकारी भी मारा गया है। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने उसे नाकाम कर दिया है। पहले पाकिस्तानी क्लेमोर लैंड माइन में फंस गए और फिर सतर्क भारतीय सैनिकों ने उन्हें मार गिराया है।

पाकिस्तान ने लगाया सफेद झंडा- सूत्र

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपनी गतिविधियां बढ़ दी हैं। जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा की तरफ पूरे क्षेत्र को पाकिस्तानी सेना ने घेर लिया है। POK की ओर पाकिस्तानी सेना के 2 ब्रिगेडियर खुद खड़े होकर हालात पर नजर रखते नजर दिखाई दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये भी दावा किया गया है कि वर्तमान में जम्मू के कृष्णा घाटी क्षेत्र के सामने बट्टल क्षेत्र में पाकिस्तान की 7 चौकियों पर सफेद झंडा लगाया गया है।

ये भी पढे़ं- पूरे तथ्यों के साथ जवाब दिया जाएगा’, महाराष्ट्र वोटर लिस्ट धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा

ट्रेन के डिब्बे में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, RPF ने यात्रियों की मदद से कराई डिलीवरी

Latest India News



[ad_2]
भारतीय सेना ने बरपाया कहर, पाकिस्तान के 7 सैनिक-आतंकी मारे गए, कैप्टन भी ढेर- सूत्र – India TV Hindi

10 में से 10… 7 फरवरी का वो दिन जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान को अकेले भेजा था पवेलियन Today Sports News

10 में से 10… 7 फरवरी का वो दिन जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान को अकेले भेजा था पवेलियन Today Sports News

International Criminal Court condemns sanctions by Trump administration, pledges to continue its work Today World News

International Criminal Court condemns sanctions by Trump administration, pledges to continue its work Today World News