in

भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी का केरला के किस ग्रुप ने किया स्वागत, हुआ बवाल Today Sports News

भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी का केरला के किस ग्रुप ने किया स्वागत, हुआ बवाल Today Sports News

[ad_1]

Kerala Group Host Shahid Afridi in Dubai: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. पहलगाम हमले के बाद से वह लगातार अपने बयानों से जहर उगल रहे हैं, उन्होंने भारतीय सेना को लेकर भी अपशब्द कहे. लेकिन इन सबके बावजूद केरला के एक ग्रुप ने उनका दुबई में स्वागत किया, जिसके बाद बवाल मच गया.

हाल ही में दुबई में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जो केरला के एक ग्रुप ने आयोजित किया था. इसमें उन्होंने शाहिद अफरीदी का जोरदार स्वागत किया. इसमें उनके साथ पूर्व क्रिकेटर उमर गुल भी थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अफरीदी के स्वागत के बाद से इस ग्रुप की जमकर आलोचना हो रही है. बढ़ते बवाल के बाद इस ग्रुप ने माफी भी मांग ली है और इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.

किस ग्रुप ने किया शाहिद अफरीदी का स्वागत

25 मई को दुबई में कोचीन यूनिवर्सिटी बीटेक एलुमनाई ऐसोसिएशन (CUBAA) ने एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसके स्थल के लिए पाकिस्‍तान एसोसिएशन दुबई के सभागार को चुना था. इसमें अफरीदी और उमर गुल पहुंचे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों जब कार्यक्रम में आते हैं तो लोग तालियां बजाकर, जोर-जोर से चिल्लाकर गर्मजोशी से उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं.

इस दौरान वहां खड़े लोग बूम-बूम भी चिल्लाते हैं, अफरीदी को क्रिकेट जगत में इस नाम से भी जाना जाता है. इसके बाद अफरीदी ने वहां लोगों को संबोधित भी किया. शाहिद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं, उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत पर ही आरोप लगा दिया था कि वही ये हमले करता है. ऐसे में जब केरला के एक ग्रुप ने उनका स्वागत किया तो लोगों का गुस्सा फूटना तो लाजमी था. हालांकि इस ग्रुप ने बाद में माफी भी मांग ली.


हमने उन्हें आमंत्रित नहीं किया

CUBAA ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके कहा, “हमारे कार्यक्रम के समय, कूटनीतिक तनाव पहले ही कम हो चुका था. कम समय में वैकल्पिक स्थल की अनुपलब्धता के कारण, हमने PAD दुबई में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. 25 मई, 2025 को हमारे कार्यक्रम के उसी दिन, उपरोक्त क्रिकेटरों ने हाथ के निशान वाले सबसे बड़े यूएई ध्वज के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के हिस्से के रूप में उसी स्थल का दौरा किया. 27 मई, 2025 को प्रकाशित एक प्रमुख यूएई समाचार पत्र गल्फ न्यूज लेख में इसकी सूचना दी गई है. यह ध्वज उस सभागार के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित किया गया था जहाँ हमारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. जब हमारा कार्यक्रम समाप्त हो रहा था, तो ये क्रिकेटर हमारे कार्यक्रम में अघोषित और अनपेक्षित रूप से उपस्थित हुए, जो उसी सभागार में आयोजित किया गया था। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि हमारी आयोजन टीम के किसी भी सदस्य, अधिकारी या पूर्व छात्र सदस्यों ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया और न ही इस उपस्थिति का समन्वय किया. हमारा आधिकारिक रूप से प्रकाशित कार्यक्रम कार्यक्रम, जिसमें इन व्यक्तियों को अतिथि के रूप में शामिल नहीं किया गया है, इस बात का और समर्थन करता है.”

ग्रुप ने मांगी माफी

बयान में आगे कहा गया, “उनकी यात्रा की आश्चर्यजनक प्रकृति को देखते हुए, हम उस छोटी सी अवधि में उनकी पहुँच को प्रतिबंधित करने या भीड़ की प्रतिक्रिया को उचित रूप से प्रबंधित करने में असमर्थ थे. इस अनियोजित घटना के कारण उपस्थित लोगों, प्रतिभागियों या समर्थकों को हुई किसी भी उलझन या असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारे कार्यों से किसी को भी ठेस पहुँची हो तो इसके लिए हमें गहरा खेद है. हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था”



[ad_2]
भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी का केरला के किस ग्रुप ने किया स्वागत, हुआ बवाल

Gurugram: गुरुग्राम में  ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मैराथन, सीएम नायब सिंह सैनी बोले- यह सिर्फ एक मैराथन नहीं…  Latest Haryana News

Gurugram: गुरुग्राम में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मैराथन, सीएम नायब सिंह सैनी बोले- यह सिर्फ एक मैराथन नहीं… Latest Haryana News

कुंदन ने ऐसा क्यों किया: होमगार्ड को टक्कर मारकर टैंपो चालक ने डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, ऐसे बची जवान की जान  Latest Haryana News

कुंदन ने ऐसा क्यों किया: होमगार्ड को टक्कर मारकर टैंपो चालक ने डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, ऐसे बची जवान की जान Latest Haryana News