in

भारतीय मूल के काश पटेल का FBI निदेशक बनना तय, US सीनेट से हरी झंडी – India TV Hindi Today World News

भारतीय मूल के काश पटेल का FBI निदेशक बनना तय, US सीनेट से हरी झंडी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
काश पटेल।

वाशिंगटन: भारतीय मूल के नागरिक काश पटेल का एफबीआई का निदेशक बनना लगभग तय हो गया है। काश पटेल के नामांकन पर सीनेट ने आज गुरुवार को मतदान किया है। काश पटेल को अमेरिकी सीनेट से हरी झंडी मिल गई है। उन्हें सीनेट में 47 के मुकाबले 51 वोट हासिल हो सकते हैं। अगले कुछ घंटों में अमेरिकी सीनेट से काश पटेल को बतौर एफबीआई निदेशक नियक्ति किए जाने हेतु अमेरिकी सीनेट से हरी झंडी मिलना लगभग तय हो गया है। 

बता दें कि अमेरिका में एफबीआई निदेशकों की नियुक्ति 10 साल की अवधि के लिए की जाती है, लेकिन उन्हें राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है। राष्ट्रपति ने 2017 में क्रिस रे को इस पद पर नियुक्त किया था। बाद में ट्रम्प ने उन्हें बर्खास्त करने की प्रतिज्ञा की थी। इसके चलते उन्होंने बाइडेन प्रशासन के अंत में इस्तीफा दे दिया। बता दें कि रिपब्लिकन के पास अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेट्स के मुकाबले 3 वोट अधिक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि काश पटेल को 51-47 से एफबीआई का निदेशक चुना जा सकता है। 

कौन हैं काश पटेल

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में गुजराती भारतीय माता-पिता के घर हुआ था। उन्होंने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है। 44 वर्षीय काश पटेल ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में काम किया था। न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है।  1970 में उनकी मां अंजना और पिता कनाडा से अमेरिका आ गए थे। पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम गुजराती हैं।’

Latest World News



[ad_2]
भारतीय मूल के काश पटेल का FBI निदेशक बनना तय, US सीनेट से हरी झंडी – India TV Hindi

‘Ukraine a democracy, Putin’s Russia not’: European Union after Trump’s comments Today World News

‘Ukraine a democracy, Putin’s Russia not’: European Union after Trump’s comments Today World News

अपनी ही टीम पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस ट्रॉफी की हार पर कहा – जाकर जिम्बाब्वे Today Sports News

अपनी ही टीम पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस ट्रॉफी की हार पर कहा – जाकर जिम्बाब्वे Today Sports News