[ad_1]
2024 के अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। स्मार्टफोन बाजार के लिए यह साल काफी धमाकेदार रहा। मार्केट सस्ते से लेकर महंगे तक हर एक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स देखने को मिले। लेकिन सबसे ज्यादा जिनकी चर्चा रही वह रहे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स। 2024 में कई सारे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने भारतीय बाजार में एंट्री की जिन्हें फैंस से अच्छा खासा रिस्पांस मिला।
इस साल जो सबसे पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हुआ वह टेक जायंट गूगल की तरफ से था। गूगल ने सबसे पहले बाजार में Google Pixel 9 Pro Fold को पेश किया था। इसके बाद सैमसंग ने भी इस सेगमेंट में एक बड़ा धमाका किया था। आइए आपको इस साल लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold
Google Pixel 9 Pro Fold में आपको एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक दिया गया है। इसमें आपको LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको इनर साइड में 8 इंच की और आउटर साइड में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें 48+10.8+10.5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। अमेजन पर इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये है।
Vivo X Fold 3 Pro
पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भी इस साल मार्केट में अपना फोल्डेबल फोन पेश किया। इसमें आपको 8.03 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। सेकंडरी डिस्प्ले की बात करें तो उसका साइज 6.53 इंच है। कंपनी ने इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का पॉवरफुल चिपसेट दिया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकंडरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा जबकि तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर वाला होगा। इसमें आपको 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,59,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Fold5 5G
Samsung Galaxy Z Fold5 5G में आपको 7.6 इंच का मुख्य डिस्प्ले मिलता है। इसके आउटर डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच का है। हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलता है। फोन में आपको 4400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है।
TECNO PHANTOM V Fold 2
TECNO PHANTOM V Fold 2 में आपको इनर साइड में 7.85 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले जबकि आउटर साइड में 6.42 इंच की डिस्प्ले मिलती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें कंपनी ने Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 5750mAh की बैटरी मिलती है।
[ad_2]
भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च हुए ये धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, यहां देखें लिस्ट – India TV Hindi