in

भारतीय टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा; अयहिका ने उड़ाया गर्दा Today Sports News

भारतीय टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा; अयहिका ने उड़ाया गर्दा Today Sports News

[ad_1]

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया को क्वार्टर फाइनल में 3-2 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप में पहला मेडल सुनिश्चित किया। दुनिया की 92वें नंबर की खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी इस जीत की सूत्रधार रहीं, जिन्होंने दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी शिन युबिन और दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी जियोन जिही को हराया।

अयहिका और मनिका बत्रा ने भारत को 2 -0 की अप्रत्याशित बढ़त दिला दी थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद अयहिका ने जिही को हराकी भारत को जीत दिलाई। अयहिका पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम का हिस्सा नहीं थीं लेकिन अर्चना कामथ के संन्यास के बाद वह इस टीम में लौटीं।

इस साल की शुरुआत में विश्व टीम चैंपियनशिप में उन्होंने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की सुन यिंगसा को हराया था। उन्होंने आठवीं रैंकिंग वाली युबिन को 11-9, 7-11, 12-10, 7-11, 11-7 से हराया। वहीं, 29वीं रैंकिंग वाली मनिका ने 16वीं रैंकिंग वाली जियोन जिही को 12-14, 13-11, 11-5, 5-11, 12-10 से मात दी।

भारत की सर्वोच्च रैंकिंग (26वीं) वाली खिलाड़ी श्रीजा अकुला को ली युन्ही के हाथों 6-11, 10-12, 8-11 से पराजय झेलनी पड़ी। युबिन ने मनिका को 13-11, 11-4, 6-11, 7-11, 12-10 से हराया। इसके बाद निर्णायक मुकाबले में अयहिका ने जिही को 7-11, 11-6, 12-10, 12-10 से मात दी। भारतीय पुरूष टीम बुधवार को क्वार्टर फाइनल खेलेगी।

[ad_2]
भारतीय टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा; अयहिका ने उड़ाया गर्दा

यूपी रणजी टीम का ऐलान, आर्यन जुयाल करेंगे कप्तानी:  इकाना में 11 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ पहला मैच, रिंकू और ध्रुव जुरैल बाहर – Lucknow News Today Sports News

यूपी रणजी टीम का ऐलान, आर्यन जुयाल करेंगे कप्तानी: इकाना में 11 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ पहला मैच, रिंकू और ध्रुव जुरैल बाहर – Lucknow News Today Sports News

अंबाला में जज के घर हुई चोरी पर हाईकोर्ट सख्त:  DGP से 14 अक्टूबर तक मांगी रिपोर्ट; सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अंबाला में जज के घर हुई चोरी पर हाईकोर्ट सख्त: DGP से 14 अक्टूबर तक मांगी रिपोर्ट; सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की – Chandigarh News Chandigarh News Updates