[ad_1]
Michael Clarke on Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के कटक में शानदार शतक बनाकर रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर है. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा पर बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, माइकल क्लार्क का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा विरोधी टीमों के लिए आफट बनने वाले हैं. साथ ही रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.
‘भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम करेगी…’
माइकल क्लार्क ने कहा मेरा मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम करेगी. भारतीय टीम के कप्चान रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. रोहित शर्मा को रन बनाते देख अच्छा लग रहा है. भारतीय टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके अलावा माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में अंग्रेज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को देखना मजेदार होगा.
‘जोफ्रा आर्चर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज होंगे…’
माइकल क्लार्क का मानना है कि टूर्नामेंट में जोफ्रा आर्चर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज होंगे. हालांकि, माइकल क्लार्क को जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. माइकल क्लार्क ने कहा कि मैं इंग्लैंड को जानता हूं, मुझे नहीं लगता कि यह टीम अच्छा कर पाएगी, लेकिन मेरा मानना है कि जोफ्रा आर्चर सुपरस्टार हैं, वह टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे. इसके अलावा माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पूर्व कंगारू कप्तान को ट्रेविस हेड से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
‘भारतीय टीम और रोहित शर्मा…’, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी