in

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा, देख लीजिए पूरा शेड्यूल, कब-कब होगा मैच Today Sports News

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा, देख लीजिए पूरा शेड्यूल, कब-कब होगा मैच Today Sports News

[ad_1]

भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी एशिया कप की तैयारियों के तहत 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में होने वाली चार मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 15, 16, 19 और 21 अगस्त को छठे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना करेगी. सभी मैच पर्थ में खेले जाएंगे.

एशिया कप का आयोजन 29 अगस्त से सात सितम्बर तक बिहार के राजगीर में होना है. इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का विजेता अगले वर्ष के एफआईएच विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा.

हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘‘यह दौरा बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप से ठीक पहले महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है. भले ही यह मैत्रीपूर्ण श्रृंखला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें खुद को परखने का अच्छा मौका मिलेगा.’’

हाल ही में यूरोप में एफआईएच प्रो लीग में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दोनों चरणों में भारत को 3-2 से हराया था. भारत ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 51 मैचों में से 35 में जीत हासिल की है. भारत ने नौ बार जीत हासिल की है, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं.

[ad_2]
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा, देख लीजिए पूरा शेड्यूल, कब-कब होगा मैच

Ullu-ALTT समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म बैन:  अश्लील कंटेंट दिखाने को लेकर सरकार का एक्शन; पिछले साल 18 एप्स बंद किए थे Today Tech News

Ullu-ALTT समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म बैन: अश्लील कंटेंट दिखाने को लेकर सरकार का एक्शन; पिछले साल 18 एप्स बंद किए थे Today Tech News

A.R. Rahman teams up with OpenAI’s Sam Altman for AI-driven musical metaverse ‘Secret Mountain’ Latest Entertainment News

A.R. Rahman teams up with OpenAI’s Sam Altman for AI-driven musical metaverse ‘Secret Mountain’ Latest Entertainment News