[ad_1]
BCCI New Rules Policy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले अपडेट सामने आया है कि BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को नई नियमावली थमा दी है. बताया गया है कि नई गाइडलाइंस को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और नए नियमों को लेकर BCCI के अधिकारियों ने बहुत गंभीर रवैया अपनाया है. इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड द्वारा मिले विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया था. इन प्लेयर्स द्वारा बहुत अधिक खर्चा हुआ, जो लाखों में पाया गया है.
दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट अनुसार एक खिलाड़ी, जिसकी पहचान को गुप्त रखा गया है. यह प्लेयर 27 बैग लेकर ऑस्ट्रेलिया गया था, जो लिमिट से बहुत अधिक था. इससे भी हैरत में डालने वाली बात यह है कि इन 27 थैलों में इस खिलाड़ी के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्य, पर्सनल स्टाफ के बैग भी शामिल थे. ये सभी लोग इस भारतीय खिलाड़ी के साथ पूरे टूर पर घूमे थे. इन सभी थैलों का वजन 250 किलोग्राम से अधिक पाया गया, जिसकी कीमत BCCI को चुकानी पड़ी थी.
नियमों का उल्लंघन
इन थैलों में 17 बैट रखे हुए थे, इसके अलावा खिलाड़ी और उसके परिवार का समान भी इन 27 थैलों में पैक किया गया था. BCCI की पॉलिसी कहती है कि खिलाड़ियों, उनके परिवार और पर्सनल स्टाफ को अपना समान खुद संभालना होता है, लेकिन निशाने पर आए इस प्लेयर ने सभी नियमों का उल्लंघन कर डाला है. मजबूरन बीसीसीआई को सामान भारत से ऑस्ट्रेलिया ले जाने और ऑस्ट्रेलिया से वापस लाने के लिए भारी बिल चुकाना पड़ा था.
अन्य खिलाड़ियों ने भी तोड़े नियम
इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, उसका पूरा परिवार ऑस्ट्रेलियाई दौरे के समय हर एक मौके पर उसके साथ था. इस कारण अन्य खिलाड़ियों को परेशानी हुई. कुछ खिलाड़ियों ने तो इस प्लेयर को फॉलो करते हुए खुलेआम बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन किया था. अब BCCI ने सख्त कार्यवाई करते हुए नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनके तहत कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे पर 150 किलोग्राम से अधिक सामान नहीं ले जा सकता.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy: पाकिस्तान की बखिया उधेड़ देंगे भारत के ये तीन खिलाड़ी, अब तक दमदार रहा है रिकॉर्ड
[ad_2]
भारतीय खिलाड़ी ने खुलेआम उड़ाई नियमों की धज्जियां! BCCI को चुकानी पड़ी भारी कीमत