in

भारतीय कंपनियों ने रशियन ऑयल के आर्डर देना बंद किए: दिसंबर से रिलायंस समेत 5 बड़ी कंपनियां रूसी तेल नहीं खरीदेंगी; ट्रम्प भारत पर टैरिफ घटाएंगे Business News & Hub

भारतीय कंपनियों ने रशियन ऑयल के आर्डर देना बंद किए:  दिसंबर से रिलायंस समेत 5 बड़ी कंपनियां रूसी तेल नहीं खरीदेंगी; ट्रम्प भारत पर टैरिफ घटाएंगे Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • India Major Refiners Halt December Russian Oil Orders Amid US Sanctions And Trade Talks

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए रूस से कच्चे तेल की खरीद में बड़ी कटौती की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की पांच प्रमुख रिफाइनर कंपनियों ने दिसंबर के लिए कोई नया ऑर्डर नहीं दिया है।

यह फैसला अमेरिकी प्रतिबंधों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं के बीच लिया गया है। अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया था।

इसके बाद उन्होंने रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट और लुकोइल के साथ सभी तरह के लेन-देन को प्रतिबंधित कर दिया था। ये प्रतिबंध 21 नवंबर से लागू हो रहे हैं।

रिलायंस,BPCL, HPCL ने नहीं दिए तेल खरीदी के आर्डर

रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मंगलौर रिफाइनरी और एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी ने दिसंबर के लिए रूस को नया ऑर्डर नहीं दिया। ये कंपनियां इस साल अब तक भारत के रूसी आयात का दो-तिहाई हिस्सा रही हैं।

इंडियन ऑयल (IOC) और नयारा एनर्जी ही दिसंबर के लिए रूसी तेल खरीद रही हैं। IOC गैर-प्रतिबंधित सप्लायर्स से खरीद कर रही है, जबकि नयारा जिसमें रूस की रोसनेफ्ट की 49% हिस्सेदारी है, पूरी तरह रूसी सप्लाई पर निर्भर है।

भारत को अब वैकल्पिक सप्लायर्स की तलाश

रूस इस साल भारत की तेल आपूर्ति का लगभग 36% हिस्सा रहा है, लेकिन अब रिफाइनरियां विकल्प तलाश रही हैं। IOC ने अमेरिका और अन्य क्षेत्रों से जनवरी-मार्च में 2.4 करोड़ बैरल तेल की खरीद के लिए बोली लगाई है। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने जनवरी के लिए अमेरिका और वेस्ट एशिया से 40 लाख बैरल तेल खरीदा है।

सऊदी अरामको और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) ने भारतीय अधिकारियों से मुलाकात कर आपूर्ति जारी रखने का भरोसा दिया है।

ट्रम्प भारत पर टैरिफ घटाएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा।

भारत पर टैरिफ कम करने के सवाल पर ट्रम्प ने कहा कि भारत पर ऊंचे टैरिफ रूसी तेल खरीदने की वजह से लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद बहुत कम कर दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, हम टैरिफ कम करेंगे।’

भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ, रूस से तेल खरीदने पर पैनल्टी

ट्रम्प भारत पर अब तक कुल 50% टैरिफ लगा चुके हैं। इसमें 25% रेसीप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर 25% पैनल्टी है।

रेसीप्रोकल टैरिफ 7 अगस्त से और पेनल्टी 27 अगस्त से लागू हुआ था। अमेरिका ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।

ट्रम्प कई बार यह दावा कर चुके हैं कि, भारत के तेल खरीद से मिलने वाले पैसे से रूस, यूक्रेन में जंग को बढ़ावा देता है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/indian-companies-stopped-placing-orders-for-russian-oil-136392883.html

राशिद खान ने चोरी छिपे कर ली दूसरी शादी? खूबसूरत महिला के साथ वायरल तस्वीर ने मचाई खलबली Today Sports News

राशिद खान ने चोरी छिपे कर ली दूसरी शादी? खूबसूरत महिला के साथ वायरल तस्वीर ने मचाई खलबली Today Sports News

42 की उम्र में मां बनीं कैटरीना कैफ, इस उम्र में प्रेग्नेंसी कितनी मुश्किल? Health Updates

42 की उम्र में मां बनीं कैटरीना कैफ, इस उम्र में प्रेग्नेंसी कितनी मुश्किल? Health Updates