in

भारतीय एजेंसियों के एक्शन से निकला विजय माल्या का “दिवाला”, अब सीतारमण के बयान को बनाया ढाल – India TV Hindi Today World News

भारतीय एजेंसियों के एक्शन से निकला विजय माल्या का “दिवाला”, अब सीतारमण के बयान को बनाया ढाल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
विजय माल्या, भारतीय भगोड़ा।

लंदन: भारत के भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या का भारतीय जांच एजेंसियों ने पूरी तरह दिवाला निकाल दिया है। माल्या के अनुसार एजेंसियों ने उससे कई गुना ज्यादा वसूली कर ली है। अब संकटग्रस्त व्यवसायी विजय माल्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान को आधार बनाकर राहत की मांग की है। माल्या का कहना ​​है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में हाल के बयान के मद्देनजर भारतीय बैंकों द्वारा ब्रिटेन की अदालतों में उनके खिलाफ जारी दिवाला कार्यवाही में वैधता नहीं बची है।

उन्होंने अपने वकीलों को रद्दीकरण आवेदन को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस सप्ताह लंदन के उच्च न्यायालय में माल्या के दिवाला आदेश से संबंधित तीन परस्पर जुड़ी अपीलों की सुनवाई पूरी हो गई। यह बात तब सामने आई जब न्यायमूर्ति एंथनी मान ने फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे बाद में सुनाया जाएगा। न्यायाधीश ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में बैंकों के एक संघ से जुड़ी जटिल दलीलों की एक शृंखला की सुनवाई की, जिसमें 69 वर्षीय व्यवसायी की अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा बकाया लगभग 1.05 अरब पाउंड के अनुमानित कर्ज की अदायगी की मांग की गई थी।

माल्या से हुई कितनी वसूली

ज़ायवाला एंड कंपनी के प्रबंध साझेदार और माल्या द्वारा हाल ही में नियुक्त वकील लेह क्रेस्टोहल ने बताया, “डॉ.माल्या के दृष्टिकोण से, ब्रिटेन की इन दिवाला कार्यवाही में वैधता नहीं बची है है।” उन्होंने कहा, “अब ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं जो बताते हैं कि बैंकों का न केवल कर्ज चुकाया गया है, बल्कि बैंकों ने डॉ.माल्या से बकाया राशि से अधिक राशि वसूल की है। इसकी पुष्टि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 दिसंबर 2024 को भारतीय संसद में दिए गए एक बयान में की, जिसमें उन्होंने कहा कि 14,131.6 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की गई है और बैंकों को वापस कर दी गई है।” क्रेस्टोहल ने इस बात पर जोर दिया कि ‘यह मानकर चलना चाहिए’ कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक संसद में दिए गए मंत्री के बयान की सत्यता को स्वीकार करेंगे।

माल्या ने दिवाला आदेश रद्द करने की मांग की

पिछले सप्ताह अपने पिछले वकील रेनॉल्ड्स पोर्टर चेम्बरलेन के स्थान पर ज़ायवाला एंड कंपनी को निर्देश देने के तुरंत बाद माल्या ने अब उसी आधार पर दिवाला आदेश को रद्द करने के लिए आवेदन किया है। वह इस आवेदन को आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं, भले ही इस सप्ताह सुनी गई अपीलों पर अदालत क्या निर्णय ले।” धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में भारत में अलग-अलग मामलों में वांछित माल्या ने सीतारमण के लोकसभा में दिए गए बयान के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर दावा किया कि वह इस मामले में ‘राहत पाने के हकदार’ है। (भाषा) 

Latest World News



[ad_2]
भारतीय एजेंसियों के एक्शन से निकला विजय माल्या का “दिवाला”, अब सीतारमण के बयान को बनाया ढाल – India TV Hindi

Apple के नए अपडेट में मिला Priority Notifications और नए AI फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल Today Tech News

Apple के नए अपडेट में मिला Priority Notifications और नए AI फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल Today Tech News

FII ने ₹3,450 करोड़ के शेयर्स बेचे:  डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स नेट बायर्स बने, DII ने ₹2,885 करोड़ के शेयर्स खरीदे Business News & Hub

FII ने ₹3,450 करोड़ के शेयर्स बेचे: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स नेट बायर्स बने, DII ने ₹2,885 करोड़ के शेयर्स खरीदे Business News & Hub