in

भारतवंशी रूबी ढल्ला कनाडा PM पद के लिए आयोग्य करार: चुनावी खर्च में गड़बड़ी का आरोप, ढल्ला बोलीं- मेरा स्पोर्ट बढ़ता देख पार्टी घबरा गई Today World News

भारतवंशी रूबी ढल्ला कनाडा PM पद के लिए आयोग्य करार:  चुनावी खर्च में गड़बड़ी का आरोप, ढल्ला बोलीं- मेरा स्पोर्ट बढ़ता देख पार्टी घबरा गई Today World News

[ad_1]

टोरंटो3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रूबी ढल्ला तीन बार कनाडा की सांसद रह चुकी हैं।

भारतीय मूल की रूबी ढल्ला कनाडा में प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गई हैं। लिबरल पार्टी ने शुक्रवार को उन्हें इस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। इसी के साथ उनके प्रधानमंत्री बनने की उनकी संभावना खत्म हो गई।

पूर्व सांसद ढल्ला ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। X पोस्ट में ढल्ला ने कहा-

QuoteImage

मुझे अभी-अभी लिबरल पार्टी ने जानकारी दी है कि मुझे लीडरशिप की दौड़ से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह फैसला बेहद निराशाजनक, खासकर तब जब यह मीडिया में लीक हो गया।

QuoteImage

रूबी ढल्ला ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी उनके लिए लगातार बढ़ते सपोर्ट से घबरा गई है।

लिबरल पार्टी के नेशनल डायरेक्टर आजम इस्माइल के मुताबिक पार्टी की वोटिंग कमेटी ने अपनी जांच में पाया है कि रूबी ढल्ला ने चुनाव में खर्च समेत कुल 10 नियमों का उल्लंघन किया है। ढल्ला ने जरूरी चुनावी वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया था। इसके साथ उन पर गलत फाइनेंशियल रिपोर्टिंग का भी आरोप है।

तीन बार सांसद रह चुकी हैं रूबी ढल्ला

रूबी ढल्ला ने कहा कि मुझे रेस से हटाने के लिए इस्तेमाल किए गए हथकंडे इस बात की पुष्टि करते हैं, लोगों तक हमारा मैसेज पहुंच रहा था, हम जीत रहे थे और एस्टेब्लिशमेंट को खतरा महसूस हो रहा था। ढल्ला ने वकालत की प्रैक्टिस जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं कनाडाई लोगों के लिए खड़ी रहूंगी और कनाडा के लिए लड़ूंगी।

रूबी ढल्ला तीन बार की सांसद, बिजनेसवुमन और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की है। रूबी 14 साल की उम्र से लिबरल पार्टी के साथ काम कर रही हैं।

रूबी का मानना है कि उनके नेतृत्व में कनाडा चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकता है। उन्होंने देश में लगातार बढ़ रहे हाउसिंग कॉस्ट, क्राइम रेट, फूड प्राइस और अमेरिका की तरफ से मिल रही टैरिफ की धमकियों का मुद्दा उठाया है।

रूबी साल 2012 में शिरोमणि अकाली दल का समर्थन करने के लिए पंजाब आई थीं। इस दौरान उन्होंने कैंपेनिंग भी किया था।

रूबी साल 2012 में शिरोमणि अकाली दल का समर्थन करने के लिए पंजाब आई थीं। इस दौरान उन्होंने कैंपेनिंग भी किया था।

बॉलीवुड फिल्म में काम किया, दुनिया की सबसे ‘हॉट नेताओं’ की लिस्ट में शामिल हुईं

रूबी का जन्म चंडीगढ़ के पास मुल्लानपुर से आए पंजाबी प्रवासियों के घर विनिपेग, मैनिटोबा में हुआ था। रूबी ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 1993 में मिस इंडिया-कनाडा प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आई थीं।

रूबी ने 2003 में बॉलीवुड फिल्म ‘क्यों किस लिए’ में भी काम किया था। इसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इसके एक साल बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गईं। साल 2009 में कनाडा के अखबार टोरंटो सन ने दावा किया था कि रूबी ने अपनी ही फिल्म ‘क्यों किस लिए’ की डीवीडी की बिक्री को रोकने की कोशिश की थी।

रूबी ने राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

रूबी ने राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

[ad_2]
भारतवंशी रूबी ढल्ला कनाडा PM पद के लिए आयोग्य करार: चुनावी खर्च में गड़बड़ी का आरोप, ढल्ला बोलीं- मेरा स्पोर्ट बढ़ता देख पार्टी घबरा गई

‘Gross violation of human rights’:Indian-origin billionaire’s daughter shares her on ordeal in Ugandan jail Today World News

‘Gross violation of human rights’:Indian-origin billionaire’s daughter shares her on ordeal in Ugandan jail Today World News

Pope Francis will not lead Sunday prayers for a second week running, Vatican says Today World News

Pope Francis will not lead Sunday prayers for a second week running, Vatican says Today World News