बवानीखेड़ा में आयोजित रैली में लोगों का अभिवादन स्वीकार करतीं कांग्रेस की स्ट
बवानीखेड़ा। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने बुधवार को बवानीखेड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल के लिए लोगों से मांगा समर्थन मांगा। प्रियंका ने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदीप को जीताकर चंडीगढ़ भेजिए। प्रदीप साधारण घर का मेहनती लड़का है, इन्होंने भी संघर्ष किया है मेरे साथ, आपको नया-नया लग सकता है, लेकिन मैं जानती हूं कि इनकी नीयत साफ है।
प्रियंका गांधी ने बवानीखेड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में कई योजनाओं की घोषणा की। दीपेंद्र हुड्डा ने वादा कहा कि बवानीखेड़ा को उप-मंडल का दर्जा दिलवाने और नहर से पानी की समस्या को हल करने के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा की जीत केवल प्रदीप नरवाल की नहीं, बल्कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने की शुरुआत होगी। इस मौके पर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश भी मौजूद रहे।
भिवानी को शिक्षा, रोजगार और स्वच्छता में बनाएंगे नंबर वन : कामरेड ओमप्रकाश
भिवानी। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के साझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने बुधवार को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय पुस्तकालय से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने संजीव कालोनी, ग्वार फैक्ट्री के पीछे, कोंट रोड़, हुन्नामल प्याऊ, दुर्गा कॉलोनी, गुज्जरों वाला चौक, राजगढ़, हलवास, जैन चौक, बावा नगर, बैक कॉलोनी में किया। वहीं दूसरी तरफ कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ सीपीआईएम से सुभाषिनी सहगल, बिज्जू कृष्णन, विक्रम सिंह, कामरेड सुरेंद्र मलिक, कामरेड इंद्रजीत, जगमती सांगवान भी पहुंचे। उन्होंने मंच के माध्यम से कामरेड ओमप्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उनका उद्देश्य भिवानी विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित विकास के मामले में नंबर वन बनाना है।
उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन दशक से लगातार लोगों के बीच है। यहां के लोगों की समस्याएं एवं परेशानियों से भली प्रकार से वाकिफ है तथा उनके समाधान के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए, यह भी जानते हैं। ऐसे में यदि भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें मौका देती है तो व पांच वर्षों में भिवानी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे, जिसके बाद भिवानी को विकास के मामले में प्रदेशभर में अव्वल विधानसभा क्षेत्रों में गिना जाएगा।
भाजपा सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया : प्रियंका गांधी