in

भाजपा ने फूंका सीएम मान का पुतला: गांवों में स्पेशल कैंप लगाने वाले बीजेपी नेताओं को अरेस्ट करने पर विरोध – Amritsar News Chandigarh News Updates

भाजपा ने फूंका सीएम मान का पुतला:  गांवों में स्पेशल कैंप लगाने वाले बीजेपी नेताओं को अरेस्ट करने पर विरोध – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सीएम भगवंत मान का पुतला जलाते हुए भाजपा नेता।

पंजाब में भाजपा नेताओं को अरेस्ट करने के खिलाफ आज अमृतसर में सीएम भगवंत मान के खिलाफ प्रोटेस्ट हुआ। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीएम भगवंत मान का पुतला भी जलाया। 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अब ग्रामीण इलाकों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की

.

दरअसल, बीजेपी के लिए सत्ता की जंग में शामिल होने के लिए ग्रामीण इलाकों में पैठ बनाना जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने 20 जून से अगस्त तक गांवों में स्पेशल कैंप लगाने शुरू किए। इन कैंपों के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं में रजिस्टर किया जाने लगा ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें।

लेकिन कुछ दिन पहले सरकार को इसकी भनक लगी। सरकार ने डाटा लीक की शिकायतें मिलने की बात करते हुए भाजपा नेताओं को अरेस्ट करना शुरू कर दिया।

भगवंत मान के पुतले के साथ पूर्व सांसद श्वेत मलिक।

आज जाखड़ को किया गया अरेस्ट

फाजिल्का जिले के रायपुर गांव में आयोजित एक कैंप में शामिल होने जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को आज पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद उन्होंने वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता मौजूद रहे। बाद में पुलिस ने जाखड़ को हिरासत में ले लिया।

सरकार को बताया तानाशाह

अमृतसर में भाजपा नेताओं ने सीएम भगवंत मान को तानाशाह बताते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार को यही बात पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम मान खुद डरते हैं, इसीलिए पुलिस को आगे करते हैं।

[ad_2]
भाजपा ने फूंका सीएम मान का पुतला: गांवों में स्पेशल कैंप लगाने वाले बीजेपी नेताओं को अरेस्ट करने पर विरोध – Amritsar News

Indian-origin truck driver faces homicide charges in U.S. Today World News

Indian-origin truck driver faces homicide charges in U.S. Today World News

Experts warned that Gaza was at risk of famine. Here’s why they confirmed it for Gaza City Today World News

Experts warned that Gaza was at risk of famine. Here’s why they confirmed it for Gaza City Today World News