{“_id”:”67f2cde7f7012053a80ae777″,”slug”:”bjp-deceived-women-by-promising-to-give-them-2100-rupees-during-elections-sunaina-sonipat-news-c-197-1-snp1008-134858-2025-04-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भाजपा ने चुनाव में 21 सौ रुपये देने का वादा कर महिलाओं को बरगलाया : सुनैना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 07 Apr 2025 12:24 AM IST
फोटो 23- सोनीपत के सेक्टर-15 में जजपा के पिछड़ा वर्ग हलका अध्यक्ष सतपाल जटवाड़ा के पार्टी छोड़
#
सोनीपत। इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा कर महिलाओं को गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बजट के नाम पर ठगा गया। सुनैना चौटाला रविवार को सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित इनेलो नेता विकास मलिक के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने जजपा के पिछड़ा वर्ग हलका अध्यक्ष सतपाल जटवाड़ा के पार्टी छोड़कर इनेलो में शामिल होने पर स्वागत किया। सुनैना ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने हर जिले में समर्पित कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है, जो जनता के मुद्दों को उठाएंगे। संवाद
फोटो 23- सोनीपत के सेक्टर-15 में जजपा के पिछड़ा वर्ग हलका अध्यक्ष सतपाल जटवाड़ा के पार्टी छोड़
Trending Videos
[ad_2]
भाजपा ने चुनाव में 21 सौ रुपये देने का वादा कर महिलाओं को बरगलाया : सुनैना