in

भाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातें – India TV Hindi Politics & News

भाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातें – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
दिलीप घोष करने वाले हैं शादी।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिलीप घोष शादी करने वाले हैं। उनकी होने वाली दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को शाम के समय दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी होगी। रजिस्ट्री के समय दोनों परिवारों के रिश्तेदार उपस्थित रहेंगे।

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

दिलीप घोष की होने वाली दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार है। रिंकू का घर न्यूटाउन में है। रिंकू कोलकाता उत्तर उपनगरीय संगठनात्मक भाजपा जिला महिला मोर्चा से जुड़ी हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप से बातचीत उनके भाजपा में शामिल होने पर आधारित है। रिंकू तलाकशुदा हैं। यह भी ज्ञात है कि उनका एक 25 साल का बेटा भी है। वह साल्टलेक में IT क्षेत्र में काम करता है।

मां के आग्रह पर शादी कर रहे दिलीप घोष

दिलीप घोष के करीबी लोगों का दावा है कि वह अपनी मां के आग्रह पर शादी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी मां ने दिलीप से कहा था कि अगर मैं नहीं रहूंगी तो तुम्हारी देखभाल कौन करेगा? बताया जा रहा है कि मां की इन्हीं बातों ने 60 वर्षीय दिलीप को शादी करने के लिए प्रेरित किया। 

दिलीप घोष घोष का राजनीतिक करियर

दिलीप घोष का जन्म 1 अगस्त 1964 को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह पश्चिम बंगाल भाजपा के 9वें अध्यक्ष रह चुके हैं। दिलीप घोष ने अपनी राजनीतिक यात्रा साल 1984 में RSS के प्रचारक के रूप में शुरू की थी। वह साल 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे और 2015 में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष बने। उन्होंने 2016 के विधानसभा में खड़गपुर सदर सीट से चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव जीता था। (रिपोर्ट: ओंकार सरकार)

ये भी पढ़ें- दिलीप घोष की हिंदुओं से अपील, सुरक्षा के लिए हथियार रखने का किया आह्वान

वक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’

Latest India News



[ad_2]
भाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातें – India TV Hindi

यहां आने वाली है भूकंप की बड़ी तबाही, स्टडी में हुआ खुलासा, जानकर कांप उठेंगे आप – India TV Hindi Politics & News

यहां आने वाली है भूकंप की बड़ी तबाही, स्टडी में हुआ खुलासा, जानकर कांप उठेंगे आप – India TV Hindi Politics & News

APSEZ ने NQXT Australia की 50 MTPA क्षमता का किया अधिग्रहण, 1 अरब टन का रखा लक्ष्य – India TV Hindi Business News & Hub

APSEZ ने NQXT Australia की 50 MTPA क्षमता का किया अधिग्रहण, 1 अरब टन का रखा लक्ष्य – India TV Hindi Business News & Hub