[ad_1]
Last Updated:
BJPs victory in Delhi- दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के बार डेली पैसेंजरों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. केजरीवाल ने केवल महिलाओं को बसों में फ्री किया था.
हाइलाइट्स
- आप ने बसों में महिलाओं को किया था फ्री
- दिल्ली और केन्द्र में भाजपा यानी डबल इंजन की सरकार
- प्राथमिकता पर होंगे डेवलपमेंट के काम
नई दिल्ली. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की संभावित प्रचंड जीत के बाद हर ओर जश्न का माहौल है. दिल्लीवालों ने केजरीवाल द्वारा दी मुफ्त बिजली पानी, बसों में फ्री जैसी योजनाओं को एक सिरे से नकार दिया है. रुझानों और परिमाणों के अनुसार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है. केजरीवाल ने बसों में महिलाओं को फ्री किया था. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली के डेली पैसेंजरों को और बड़ा तोहफा दे सकती है.
दिल्ली में रहने वाले लाखों कामकाजी लोग रोज एक कोने से दूसरे कोने सफर करते हैं. ट्रंसपोर्ट के साधन बस और मेट्रो हैं, जिसमें उनका समय और पैसा ज्यादा खर्च होता है, लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार हो जाएगी. केन्द्र सरकार भी स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए पूरा प्रयास करेगी. क्योंकि राज्य में भाजपा का बनवास 27 साल बाद पूरा हुआ हुआ है.
ये हो सकता है बड़ा तोहफा
दिल्ली के डेली पैसेंजरों को राहत देने के लिए रिंग रेलवे को प्रॉपर तरीके से चलाने की मांग लंबे समय से हो रही है. लेकिन पूर्व की सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब 27 साल बाद केन्द्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होगी और मोदी सरकार की प्राथमिकता डेवलपमेंट है. इसलिए पूरी संभावना है कि रिंग रेलवे पर काम शुरू होगा. इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने भी स्वीकारा कि डेली पैसेंजरों को राहत देने के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव आने पर गौर किया जाएगा.
इसलिए लोग नहीं जाते रिंग रेलवे से
मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रिंग रेलवे में तमाम स्टेशन ऐसी जगह हैं, जहां पर एप्रोच रोड ठीक नहीं है. सड़कों से यहां पहुंचना मुश्किल है. इसलिए यात्री रिंग रेल से सफर नहीं करते हैं, चूंकि यात्री कम हैं, इसलिए ट्रेनों की संख्या भी कम है. एप्रोच रोड राज्य और ट्रेन चलाने का काम केन्द्र सरकार है. राज्य और केन्द्र दोनों जगह भाजपा की सरकार बनने दोनों तरफ काम होगा.
21 स्टेशनों से गुजरती है रिंग रेल
रिंग रेल कुल 21 स्टेशनों से गुजरती है. लाजपत नगर, सेवा नगर, लोधी कॉलोनी, सरोजनी नगर हॉल्ट, सफदरजंग, चाणक्यपुरी हॉल्ट, सरदार पटेल मार्ग हॉल्ट, बरार स्क्वायर, दिल्ली इंद्रलोक हॉल्ट, नारायणा विहार हॉल्ट, कीर्ति नगर हॉल्ट, निजामुद्दीन, प्रगति मैदान, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, सदर बाजार, दिल्ली किशनगंज, विवेकानंद पुरी, दया बस्ती और शकूरबस्ती स्टेशन शामिल हैं. रिंग रेल से 90 मिनट में पूरी दिल्ली का चक्कर लगाया जा सकता है.
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 14:11 IST
[ad_2]