[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 13 Aug 2024 11:47 PM IST
फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
फतेहाबाद। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के पास गिनवाने के लिए अपने काम नहीं है। उन्हें रैलियों के मंचों से कांग्रेस की सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनवाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी अब जो घोषणाएं कर रहे हैं, वह कबूलनामा है कि सरकार ने जनता का शोषण किया है।
हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा से पहले मंगलवार को दीपेंद्र फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दस साल में अच्छे काम किए होते तो काम के आधार पर वोट मांगते। अब तो हर घोषणा सरकार की विफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दस साल तक 1,100 रुपये का सिलिंडर देकर जनता को लूटते रहे। अब कांग्रेस का घोषणा पत्र देख गरीबों को 500 रुपये का सिलिंडर देने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि 32 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर ली गई है। हर वर्ग कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। इस पदयात्रा को जनता का अपार समर्थन मिला है।
कांग्रेस के बजाय भाजपा में ज्यादा गुटबाजी
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे हमारे नेता हैं। उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोकसभा की तरह बेहतर तरीके से टिकट वितरण होगा। कुल 90 हलकों से टिकट के लिए 2,500 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। हर सीट पर एक ही नेता को टिकट मिलेगा, लेकिन मान-सम्मान सभी का किया जाएगा। सभी नेताओं को कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकार में भागीदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भितरघात तो भाजपा में हो रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान इसको स्पष्ट तौर पर देखा गया है। इस मौके पर पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, निशान सिंह, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, प्रदीप बैनीवाल सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
भाजपा के पास गिनवाने के लिए भी नहीं कोई काम : दीपेंद्र