in

भाजपा की जीत पर सीएम योगी बोले- दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर लगा विराम – India TV Hindi Politics & News

भाजपा की जीत पर सीएम योगी बोले- दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर लगा विराम – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
भाजपा की जीत पर सीएम योगी क्या बोले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी कार्य जो पिछले 11 वर्षों से निरंतर चल रहे हैं, उनकी विजय है। मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों को, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रणनीतिकार के रूप में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व को ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम हुआ है। अब हमारी राजधानी भी दिल्ली वासियों को लोककल्याणकारी नीतियों का लाभ होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार की जीत लेकर कहा कि मैं चंद्रभान पासवान के विजयी होने पर भाजपा और सहयोगी दलों के सभी पदाधिकारियों को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं। 

सीएम योगी बोले- दिल्ली को मिलेगा लाभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय राजधानी को भी अब सुशासन, विकास और लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। पिछले 11 वर्षों से दिल्ली के अंदर जो स्थिति पैदा कर दी गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर कहा, ‘मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।’

क्या बोले पीएम मोदी

वहीं स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यह नरेंद्र मोदी की गारंटी का परिणाम है। दिल्ली की जनता ने आज राहत की सांस ली है।’ वहीं मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘पिछले 11 सालों से दिल्ली के लोग त्रस्त थे। जनता ने भाजपा की नीतियों पर विश्वास किया है। आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को भाजपा की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने इसे विकास और सुशासन की जीत बताया है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा-जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

Latest India News



[ad_2]
भाजपा की जीत पर सीएम योगी बोले- दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर लगा विराम – India TV Hindi

Iran leader Khamenei meets top Hamas leaders in Tehran, state media says Today World News

Iran leader Khamenei meets top Hamas leaders in Tehran, state media says Today World News

गांजा यूज करना खतरनाक, लेकिन हकीकत इससे भी ज्यादा खौफनाक, स्टडी में तो मौत तक की बात आ गई सामने Health Updates

गांजा यूज करना खतरनाक, लेकिन हकीकत इससे भी ज्यादा खौफनाक, स्टडी में तो मौत तक की बात आ गई सामने Health Updates