“_id”:”66eb38665c7a41b06b056494″,”slug”:”bjps-nexus-with-inld-bsp-and-hlp-is-well-known-dushyant-sirsa-news-c-128-1-svns1027-125940-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर : दुष्यंत”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 19 Sep 2024 02:00 AM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा अपनी हार की घबराहट से सांठगांठ में जुटी हुई है। सिरसा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन वापस लेना भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा की सांठगांठ को दर्शाता है और यह सांठगांठ जगजाहिर भी हो गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि उन्हें भाजपा उम्मीदवार के नामांकन वापस होने की जानकारी नहीं है और वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी हाईकमान के आदेश पर चुनाव से पीछे हटने की बात कह रहे हैं। ये दिखाता है कि किस स्तर पर ये आपस में मिले हुए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चारों पार्टी बीजेपी, इनेलो, बसपा और हलोपा की पोल खुल चुकी है, क्योंकि प्रदेश की जनता इन्हें अच्छे से समझ गई है और जनता इस गठजोड़ को वोट की चोट से जवाब देगी।
[ad_2]
भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर : दुष्यंत