in

भाजपा और AAP की लड़ाई में पिस रहा पंजाब: प्रताप सिंह बाजवा बोले- मान नीति आयोग की मीटिंग में नहीं जाते, कैसे हल होंगे मसले – Punjab News Chandigarh News Updates

भाजपा और AAP की लड़ाई में पिस रहा पंजाब:  प्रताप सिंह बाजवा बोले- मान नीति आयोग की मीटिंग में नहीं जाते, कैसे हल होंगे मसले – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब कांग्रेस लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत और बीजेपी पर बोला जुबानी हमला।

बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) की लड़ाई में पंजाब पिस रहा है। पंजाब के CM भगवंत मान कभी नीति आयोग की मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं। क्योंकि नीति आयोग की मीटिंग में प्राइम मिनिस्टर, फाइनेंस मिनिस्टर और रिजर्व बैंक के गवर्नर मौजूद होते हैं। जितने भी इक

.

बदकिस्मती पंजाब की है। केंद्र सरकार देने को तैयार नहीं और पंजाब के मुख्यमंत्री मांगते नहीं है। कुछ इसी स्टाइल में पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर जुबानी हमला बोला है। बाजवा को दिल्ली चुनाव के लिए करीब सात हलकों की कमान कांग्रेस ने सौंपी है।

झूठ बोलने में इन्होंने पीएचडी की है

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन से लोगों ने सोचा था कि बदलाव होगा, लेकिन यह फ्रॉड निकले। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास झूठ बोलने की डबल व सीएम भगवंत मान के पास सिंगल पीएचडी है। झूठ के अलावा इनके पास कुछ नहीं है। पंजाब में बिकने वाले शराब दिल्ली कैसे पहुंची। पंजाब के मुख्यमंत्री के घर पर छापा पड़ा, लेकिन सभी दरवाजे बंद थे…। शराब और खदानों के जरिए हजारों करोड़ की उगाही हो रही है। अमृतसर के मेयर ने हाल ही में अपना 9 करोड़ रुपए का होटल बेचा और उसमें से बड़ी रकम दिल्ली आई। मेयर का पद बेच दिया गया।

प्रताप सिंह बाजवा प्रेंस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए।

दिल्ली से बेहतर पंजाब के गांव

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा दिल्ली की स्थिति देखिए। पंजाब के गांव दिल्ली के शहरों से 100 गुना बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि, केरीवाल पांच साल पहले कहते थे 2025 तक यमुना साफ नहीं हुई तो वोट मांगने नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि यह जोड़ी दिल्ली और पंजाब को ले बैठी है। सीएम ने कहा दिल्ली में में कई तरह खामियां है।

[ad_2]
भाजपा और AAP की लड़ाई में पिस रहा पंजाब: प्रताप सिंह बाजवा बोले- मान नीति आयोग की मीटिंग में नहीं जाते, कैसे हल होंगे मसले – Punjab News

मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख की घोषणा जल्द:  MEA बोला- कुछ ही दिन में भारत आएगा तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत जारी Today World News

मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख की घोषणा जल्द: MEA बोला- कुछ ही दिन में भारत आएगा तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत जारी Today World News

हरियाणा सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत:  यमुना के कम पानी देने की याचिका खारिज; AAP सरकार ने दाखिल की थी रिट – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत: यमुना के कम पानी देने की याचिका खारिज; AAP सरकार ने दाखिल की थी रिट – Haryana News Chandigarh News Updates