in

भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
पीएम नरेंद्र मोदी

तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और AIADMK मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लडे़गी। भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बयान दे दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘तमिलनाडु की प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करें। मुझे खुशी है कि AIADMK एनडीए परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे।’ 

भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन पर पीएम मोदी का बयान

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम एक ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपने को पूरा करे। तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी डीएमके को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए, जो हमारा गठबंधन करेगा।’ बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए कहा कि तमिलनाडु में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव मं प्रचंड बहुमत से एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए पलानीस्वामी के नेतृत्व में तमिलनाडु में चुनाव लडे़गी।

#

अमित शाह संग पलानीस्वामी मंच पर थे मौजूद

भाजपा और AIADMK की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह और पलानीस्वामी मंच पर मौजूद थे। अमित शाह ने कहा- “आज AIADMK और BJP ने तय किया है कि आने वाला चुनाव, AIADMK, BJP और बाकी दल, NDA के तहत मिलकर लड़ेगी। ये चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर PM मोदी के नेतृत्व में और राज्य में पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मुझे भरोसा है कि आने वाले चुनाव में NDA की सरकार बनेगी। AIADMK के इंटरनल अफेयर्स में हमारा कोई दखल नहीं होगा। बाकी दलों के बारे में AIADMK का नेतृत्व और BJP का क्षेत्रीय नेतृत्व तय करेगा। सीटों की संख्या और सरकार बनाने के बाद मंत्रियों को बंटवारा दोनों ही दल चर्चा करके तय करेंगे। अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है।”

#

Latest India News



[ad_2]
भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात – India TV Hindi

KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, चेन्नई को हुआ भयंकर नुकसान Today Sports News

KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, चेन्नई को हुआ भयंकर नुकसान Today Sports News

Glad that day has come: U.S. Secretary of State on Justice for 26/11 victims with Rana’s extradition Today World News

Glad that day has come: U.S. Secretary of State on Justice for 26/11 victims with Rana’s extradition Today World News