in

भागो.. भागो… बिल्डिंग गिरने वाली है: मोहाली में चार मंजिला इमारत गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Chandigarh News Updates

भागो.. भागो… बिल्डिंग गिरने वाली है: मोहाली में चार मंजिला इमारत गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Chandigarh News Updates

[ad_1]


24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोहाली के सोहाना में शनिवार शाम को चार मंजिला इमारत भरभराकर ताश के पत्तों की तहर बिखर कर ढह गई। बिल्डिंग के मलबे के नीचे दबकर दो लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। हालांकि लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और सेना बचाव का कार्य कर रही है। 

Trending Videos

बिल्डिंग के गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि चार मंजिला इमारत चंद सेकेंडों में ढह गई। बेसमेंट की खुदाई करने वाले मजदूरों में से किसी की नजर यकायक बिल्डिंग पर पड़ी तो उसने देखा कि इमारत हिल रही है। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा…भागो.. भागो… बिल्डिंग गिरने वाली है, ऐसे में कई मजदूर भी वहां से भागने लगे और आसपास के लोग भी। वहां अफरा तफरी मच गई। 

हालांकि यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि बिल्डिंग में कितने लोग थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शोर सुनकर कुछ लोग तो इमारत से बाहर आए, लेकिन कितने लोग बाहर निकले इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोहाना के लोगों के अनुसार जैसे ही उन्होंने मजदूरों का शोर सुना तो जोर जोर से सभी ने आवाज भी लगाई, लेकिन क्षण भर में ही बिल्डिंग ढह गई। जैसे ही बिल्डिंग गिरी तो लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा। वहां लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार यह हादसा कैसे हो गया। वास्तव में जहां खोदाई हो रही थी वह एक रिहायशी इलाका है और आसपास कई मकान भी हैं।

[ad_2]
भागो.. भागो… बिल्डिंग गिरने वाली है: मोहाली में चार मंजिला इमारत गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rohtak News: सर्द रात में तीमारदारों का बिस्तर फर्श  Latest Haryana News

Rohtak News: सर्द रात में तीमारदारों का बिस्तर फर्श Latest Haryana News

आरोप -ओमैक्स सिटी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी, नहीं दिखे आग से बचाव के प्रबंध : विधायक  Latest Haryana News

आरोप -ओमैक्स सिटी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी, नहीं दिखे आग से बचाव के प्रबंध : विधायक Latest Haryana News