[ad_1]
– श्री राम मंदिर सेक्टर आठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। श्री राम मंदिर सेक्टर आठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास सर्वेश प्रपन्नाचार्य ने कहा कि मनुष्य के जन्म जन्मांतर का पुण्य उदय होता है, तभी इन पुण्य कार्यों को करने और कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होता है।

कथा व्यास ने कहा कि हमें भागवत को श्रवण ही नहीं बल्कि उसको अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। भागवत को एक अमृत रस की तरह पीना चाहिए। कथा के दौरान भजन भी गाया तो श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।
इस अवसर पर श्री सब जिंदा कल्याणा आश्रम कलानौर के महंत खुशहाल दास महाराज ने भी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ संसार का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। इसमें प्रेम, विश्वास और सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए सब कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भागवत हमें जीना सिखाती है और भागवत ही जीवन का आधार है।
इस अवसर पर रविंद्र तनेजा, रेनू तनेजा, जगन बत्रा, महेंद्र बत्रा, सीमा बत्रा, मुरारी बत्रा, रामदित्ता बत्रा, ऊषा, सुषमा, चंद्र, श्याम धमीजा, राजेश आर्य व राधे श्याम बत्रा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
भागवत कथा को जीवन में उतारना चाहिए : प्रपन्नाचार्य