in

भाई दूज पर कब खोलनी चाहिए राखी और क्या है तिलक लगाने का शुभ समय..यहां जानें Haryana News & Updates

भाई दूज पर कब खोलनी चाहिए राखी और क्या है तिलक लगाने का शुभ समय..यहां जानें Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad latest News: रक्षाबंधन में बहन राखी बाँधकर भाई की रक्षा की कामना करती है, जबकि बहनें, भाई दूज पर तिलक लगाकर भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. ये त्यौहार स्नेह, विश्वास और भक्ति का संगम हैं, जो रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं.

फरीदाबाद: भाई दूज और रक्षाबंधन दो ऐसे त्योहार हैं जो भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और स्नेह को दिखाते हैं. लेकिन दोनों की परंपरा अलग-अलग है. रक्षाबंधन में बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई उसकी रक्षा का संकल्प लेता है. वहीं भाई दूज के दिन बहन भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है.

क्या है परंपरा

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने Local18 से बातचीत में बताया कि कुछ लोग रक्षाबंधन पर बाँधी गई राखी को भाई दूज के दिन खोल लेते हैं, लेकिन शास्त्र में ऐसा करना जरूरी नहीं है. राखी ज्योतिष अनुसार 24 घंटे के अंदर कहीं भी खोली जा सकती है. कुछ लोग इसे जन्माष्टमी या गणेश चतुर्थी तक भी रख सकते हैं.

इस दिन राखी या कलावा हटाना भी अच्छा माना जाता है, ताकि अगले त्यौहार में नया उत्साह रहे. भाई दूज की परंपरा यम और यमी से जुड़ी है. यमराज और यमुना जी के घर बहन तिलक करती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसी दिन भाई-बहन का प्यार भगवान के नाम से भी जुड़ जाता है.

लक्ष्मी-नारायण के नाम से तिलक करना भी शुभ

महंत स्वामी कामेश्वरानंद ने बताया कि लक्ष्मी-नारायण के नाम से तिलक करना भी शुभ माना जाता है. कथा के अनुसार राजा बलि की भक्ति से भगवान इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनके घर चौकीदार बनकर सेवा की. माता लक्ष्मी राजा बलि की बहन बन गईं और राजा बलि ने अपनी संकल्प शक्ति से उनकी रक्षा की. यही भावना भाई दूज और रक्षाबंधन में झलकती है. तो चाहे आप राखी बाँधें या भाई दूज में तिलक लगाएं इन त्योहारों का मूल संदेश यही है कि भाई-बहन का रिश्ता अनमोल है और इसे संजोना हर समय जरूरी है.

homeharyana

भाई दूज पर कब खोलनी चाहिए राखी और क्या है तिलक लगाने का शुभ समय..यहां जानें

[ad_2]

लिक्विड ग्लास डिजाइन नहीं आया पसंद? अब ऐप्पल ले आई नया टिंटेड ऑप्शन, यूजर कर सकेंगे यह काम Today Tech News

लिक्विड ग्लास डिजाइन नहीं आया पसंद? अब ऐप्पल ले आई नया टिंटेड ऑप्शन, यूजर कर सकेंगे यह काम Today Tech News

दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे भारत को चीन से बड़ा झटका, डब्यूटीओ में की शिकायत, जानें क्या है मामला Business News & Hub

दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे भारत को चीन से बड़ा झटका, डब्यूटीओ में की शिकायत, जानें क्या है मामला Business News & Hub