[ad_1]
Last Updated:
Tiger Shroff Movie Baaghi 4 Scene: टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. हालांकि, फिल्म के कॉन्टेंट पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद काफी बदलाव किए हैं. फिल्म में जहां-…और पढ़ें

‘बागी 4’ के ट्रेलर रिलीज के बाद कुछ सीन पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. खून-खराबे और मार-धाड़ से भरे ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक पाया. एक सीन में फ्रंटल न्यूडिटी दिखाई गई थी, उसे छिपा दिया गया. एक अन्य सीन में एक किरदार को ताबूत पर खड़ा दिखाया गया था, उसे सेंसर बोर्ड ने पूरी तरह हटाने का आदेश दिया. एक सेकंड के शॉट को भी हटा दिया गया, जिसमें सिगरेट को दीया से जलाते दिखाया गया है.
गाने ‘ये मेरा हुस्न’ के एक सीन से भी सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी. उसने उस सीन पर आपत्ति जताई, जब संजय दत्त का किरदार एक कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाता है. वह सीन भी हटा दिया गया. एक अन्य सीन में चाकू जीसस क्राइस्ट की मूर्ति पर फेंकते हुए दिखाया गया, उसे भी हटा दिया गया है. इनके अलावा, कई हिंसक शॉट्स को कम करने के लिए ट्रिम किया गया, हालांकि फिल्म में अभी भी फ्रैंचाइजी के नाम को जीवित रखने के लिए भरपूर एक्शन सीन हैं.
सेंसरबोर्ड के कहने पर बदले डायलॉग
सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को कुछ डायलॉग में बदलाव करने के लिए कहा, जो उन्हें बहुत अश्लील लगे. इसके एक डायलॉग पर आप त्ति है, जिसमें कह रहा है’भाई तुझे कंडोम में ही रहना चाहिए था’ को बदल दिया गया, जिसमें ‘कंडोम’ शब्द को म्यूट कर दिया गया. ‘फिंगरिंग’ को एक इसके पर्यायवाची शब्द से बदल दिया गया. कुछ लाइनों की टोन को नरम कर दिया गया. फिल्म में बदलाव छोटे थे, पर रिलीज की मंजूरी पाने के लिए जरूरी थे. ‘बागी 4’ को लेकर लोग रोमांचित हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे सितारे हैं. यह कल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
‘भाई तुझे कंडोम में…’ ‘बागी 4’ के सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, 23 कट के बाद उधेड़कर रख दी टाइगर की मूवी