in

भाई को बोली-अभी जादू दिखाती हूं…: खेल-खेल में फंदे से झूल गई 12 साल की बच्ची, दम घुटने से मौत; रोहतक की घटना Latest Haryana News

भाई को बोली-अभी जादू दिखाती हूं…: खेल-खेल में फंदे से झूल गई 12 साल की बच्ची, दम घुटने से मौत; रोहतक की घटना  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक के पाड़ा मोहल्ले में वीरवार शाम खेल-खेल में 12 साल की किशोरी की जान चली गई। पांच साल के भाई को जादू दिखाने की बात कहकर फंदे से झूल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया है। शुक्रवार को पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।

पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि वीरवार शाम 6 बजे सूचना मिली कि पाड़ा मोहल्ले में 12 साल की बच्ची फंदे से लटकी हुई है। पिता सुरेंद्र निजी कंपनी तो मां पीजीआई में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट डाॅ. सरोज दहिया को जांच के लिए बुलाया। छानबीन के बाद शव को नीचे उतारकर पिता सुरेंद्र के बयान दर्ज किए गए।

भाई बोला…दीदी बाथरूम से चुन्नी लेकर आई, बोली-अभी जादू दिखाती हूं

पिता सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 6 बजे घर आए तो अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर पांच साल के बेटे ने दरवाजा खोला। सामने चौखट में चुन्नी से बने फंदे से छठी कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की बेटी नैंसी का शव लटका हुआ था। बेटे ने कहा कि वे खेल रहे थे। दीदी बाथरूम में गई और बाहर आकर बोली-अभी जादू दिखाती हूं। उसने कुर्सी पर चढ़कर चौखट से चुन्नी गले में डाल ली। इसके बाद पैर लगने से कुर्सी साइड में हो गई और नैंसी का गला घुट गया।

अधिकारी के अनुसार

प्रारंभिक जांच में खेल-खेल में किशोरी के आत्महत्या का करना लग रहा है। बहन-भाई के पास किसी तरह का फोन नहीं था जिससे लगे कि वीडियो गेम देखकर बच्ची ने ऐसा किया है। शुक्रवार को पीजीआई के डॉक्टरों के तीन सदस्यीय बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि किसी का संदेह न रहे। -गुलाब सिंह, डीएसपी।

[ad_2]
भाई को बोली-अभी जादू दिखाती हूं…: खेल-खेल में फंदे से झूल गई 12 साल की बच्ची, दम घुटने से मौत; रोहतक की घटना

Meta’s Mark Zuckerberg pressed Trump on digital taxes before tariff threat: Report Today World News

Meta’s Mark Zuckerberg pressed Trump on digital taxes before tariff threat: Report Today World News

चंडीगढ़ DGP हुड्डा बोले नाइट चेकिंग करेंगे IPS:  IPS की नाइट चेकिंग फिर शुरू, पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए 5% कोटा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ DGP हुड्डा बोले नाइट चेकिंग करेंगे IPS: IPS की नाइट चेकिंग फिर शुरू, पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए 5% कोटा – Chandigarh News Chandigarh News Updates