[ad_1]
Last Updated:
Ajab Gajab News: फरीदाबाद के अमित भड़ाना की चर्चा इन दिनों पूरे हरियाणा में है. बैंक की नौकरी छोड़कर यह शख्स ऑडी कार से दूध बांट रहा है. जब ये सुबह निकलते हैं तो घर के बाहर से लेकर जहां-जहां ये जाते हैं, वहां तक…और पढ़ें
फरीदाबाद में ऑडी वाले मिल्कमैन.
हाइलाइट्स
- अमित भड़ाना ऑडी कार से दूध बांटते हैं
- बैंक की नौकरी छोड़कर दूध के कारोबार में उतरे
- अमित की उम्र 34 साल है और उन्हें राइडिंग का शौक है
Faridabad News: सुबह-सुबह दूधवाला बाइक, स्कूटी, टेंपो या साइकिल से दूध लेकर आता है. लेकिन, फरीदाबाद में एक ऐसा मिल्कमैन करोड़ों की ऑडी कार में दूध सप्लाई करते हैं. जी हां, मोहब्बता बाद गांव के रहने वाले अमित भड़ाना इन दिनों पूरे फरीदाबाद में चर्चा का केंद्र हैं. जब वो अपनी ऑडी से दूध बांटने निकलते हैं तो कई बार लोग उनके आने से पहले ही दरवाजे पर खड़े हो जाते हैं, ताकि उनकी ऑडी के साथ फोटो खींच सकें.
अमित भड़ाना ने लोकल 18 को बताया, वो इसी गांव के रहने वाले हैं. पहले बैंक में नौकरी करते थे. उनके पापा और भाई पहले से ही दूध बेचने का काम करते थे तो मैं भी शनिवार-रविवार को उनके साथ चला जाता था. साल 2021 में उन्होंने अपनी बैंक की जॉब छोड़ दी और पूरी तरह से दूध के कारोबार में उतर आए. इसी हफ्ते उन्होंने करीब 1 करोड़ की ऑडी खरीदी है, जिसमें बैठकर अब वो रोज दूध देने जाते हैं.
8 लाख की बाइक भी थी
अमित बताते हैं कि इससे पहले भी उनके पास 8 लाख की एक बाइक थी. उस पर दूध के डिब्बे रखकर वो दूध सप्लाई करने निकलते थे. उनकी बाइक वाली वीडियो काफी वायरल भी हुई थी. अमित को शुरू से ही राइडिंग का शौक रहा है। पहले होंडा बाइक से शुरू किया फिर हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध ले जाकर सप्लाई की। उस समय भी लोगों ने खूब तारीफें की थीं और कई मजेदार कमेंट भी आए थे। अमित की उम्र फिलहाल 34 साल है।
इस बात का गर्व
अमित कहते हैं कि बैंक की नौकरी में रहते हुए वो अपने शौक पूरे नहीं कर पाते थे. इसलिए, उन्होंने जॉब छोड़कर अपने शौक और काम दोनों को साथ में आगे बढ़ाने का फैसला किया. फरीदाबाद के डीएवी कॉलेज से उन्होंने बीकॉम किया है. अमित बताते हैं कि वैसे भी गुर्जर समाज के अपने अलग शौक होते हैं और उन्हें गर्व है कि वो गुर्जर हैं. दिल्ली-एनसीआर में गुर्जरों का अच्छा रुतबा भी है.

तीन भाई हैं हम..
अमित के परिवार में तीन भाई हैं, जिनमें वो सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं. दूसरा भाई ललित उनके साथ मिलकर दूध के कारोबार में हाथ बंटाते हैं. अमित हर रोज सुबह उठकर ऑडी में दूध भरकर निकलते हैं और फरीदाबाद में अपने ग्राहकों तक ताजा दूध पहुंचाते हैं.
[ad_2]