{“_id”:”67854de6c59f44f15d0dcf65″,”slug”:”childrens-education-is-being-affected-due-to-delay-in-building-construction-work-pradhan-hansraj-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128522-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भवन निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण बच्चों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित : प्रधान हंसराज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव घुसकानी में विद्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करते ग्राम पंचायत के सदस्य।
भिवानी। गांव घुसकानी स्थित वीर शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय में सोमवार को एसएमसी प्रधान हंसराज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसएमसी के साथ ग्राम पंचायत घुसकानी के सदस्यों ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा विद्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य एवं विद्यालय की चहारदीवारी के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करना था।
Trending Videos
एसएमएसी सदस्यों व पंचायत सदस्याें ने विद्यालय भवन निर्माण में हो रही देरी पर विशेष रूप से चिंता व्यक्त की। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के नए भवन निर्माण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। एसएमसी प्रधान हंसराज ने कहा कि भवन निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। निर्माण कार्य का मौका पर मुआयना करने पर पाया गया कि नए भवन के फर्श तैयार नहीं है। पुराने फर्शों पर लीपापोती की गई है। फर्श अभी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।
उन्होंने कहा कि नए भवन में शौचालयों का निर्माण अधूरा है। बिजली फिटिंग नहीं हुई है। जो केबल डाली गई है, वो भी बहुत कमजोर है। चहारदीवारी कार्य शुरू किया गया था, जो अब बंद पड़ा है। हमारे विद्यालय में जो चार दीवारी तोड़ दी गई, उससे विद्यालय में आवारा पशुओं एवं कुत्तों का आवागमन आसान हो गया है। चहारदीवारी के अभाव में सारे नए पौधों को पशु नुकसान पहुंचा रहे है। सभी सदस्यों ने निर्माण कार्य गुणवत एवं विभागीय नियमानुसार समयबद्ध पूरा करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। इस प्रस्ताव को बीआरसी बीईओ भिवानी को मेल या दस्ती पहुंचाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। ताकि जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य हो और बच्चों की कक्षाएं लग सकें।
[ad_2]
भवन निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण बच्चों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित : प्रधान हंसराज