in

भरी ‘Thar’ चली थी उत्तराखंड; कुछ देर बाद हुआ ऐसा, खाई में बिखरी मिलीं लाशें! Haryana News & Updates

भरी ‘Thar’ चली थी उत्तराखंड; कुछ देर बाद हुआ ऐसा, खाई में बिखरी मिलीं लाशें! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Faridabad Road Accident News: फरीदाबाद के सुनील गुसाई अपने परिवार संग उत्तराखंड में शादी में शामिल होने जा रहे थे, जब भल्लेगांव के पास थार कार खाई में गिर गई. हादसे में सुनील, उनकी पत्नी, दो बेटे और साली का बेट…और पढ़ें

X

उत्तराखंड हादसे में फरीदाबाद के 5 की मौत.

हाइलाइट्स

  • सुनील गुसाई की कार खाई में गिरी, 5 की मौत.
  • हादसे में सुनील की साली गंभीर रूप से घायल.
  • पूरे मोहल्ले में शोक की लहर.

फरीदाबाद. फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी सुनील गुसाई अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड जा रहे थे. लेकिन रास्ते में हुए भीषण हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया. बदरीनाथ हाइवे पर भल्लेगांव के पास उनकी थार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में सुनील गुसाई (45), उनकी पत्नी मीनू गुसाई (42), बेटे सूजल (16), धैर्य (12) और उनकी साली का बेटा आदित्य (17) मौके पर ही मौत का शिकार हो गए. हादसे में सुनील की साली अनीता नेगी जिंदा बच गईं लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी
Local18 से बातचीत में मृतक के बड़े भाई महिपाल गुसाई ने बताया कि सुनील अपने पूरे परिवार के साथ चमोली जिले के गोचर गांव में होने वाली एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. रात 10 बजे फरीदाबाद से चलने के बाद उनका काफिला तड़के करीब तीन बजे रुड़की पहुंचा. वहां से उन्होंने अपनी साली अनीता और उनके बेटे आदित्य को भी साथ ले लिया. इसके बाद सभी लोग एक ही गाड़ी में रवाना हो गए. सुबह करीब 5.30 से 6.00 बजे के बीच यह हादसा हुआ.

दो हफ्ते पहले खरीदी थी थार
महिपाल ने बताया कि यह गाड़ी सुनील ने दो हफ्ते पहले ही नवरात्रों के दौरान खरीदी थी. वह खुद गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें हादसे की जानकारी सुबह साढ़े 9 बजे मिली. यह खबर पूरे परिवार के लिए सदमे से कम नहीं है. सुनील सैनिक कॉलोनी में पिछले छह-सात साल से रह रहे थे. उनका खुद का रियल एस्टेट का काम था.

पूरे मोहल्ले में पसरा मातम
रिश्तेदार अंजीत सिंह रावत ने भी Local18 से बातचीत में बताया कि सुनील गाड़ी खुद चला रहे थे. वह बहुत सीधे-सादे और मेहनती इंसान थे. उनके माता-पिता पर्वतीय कॉलोनी में पिछले 30-40 साल से रह रहे हैं. वहीं छोटा भाई भी वहीं रहता है. पूरे परिवार की एक साथ हुई मौत ने पूरे मोहल्ले और रिश्तेदारों को गहरे शोक में डुबो दिया है.

homeharyana

#

भरी ‘Thar’ चली थी उत्तराखंड; कुछ देर बाद हुआ ऐसा, खाई में बिखरी मिलीं लाशें!

[ad_2]

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन ₹22,999 में लॉन्च:  इसमें 50MP सोनी LYT-700C कैमरा, 6.7 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा Today Tech News

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन ₹22,999 में लॉन्च: इसमें 50MP सोनी LYT-700C कैमरा, 6.7 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा Today Tech News

बलूचिस्तान में बड़ा अटैक, पुलिस बस को बनाया गया निशाना; 3 पुलिसकर्मियों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

बलूचिस्तान में बड़ा अटैक, पुलिस बस को बनाया गया निशाना; 3 पुलिसकर्मियों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News