in

भयानक लड़ाई के बाद प्रिंस नरूला और एल्विश यादव का हुआ पैचअप, बोले- ये मेरा लाडला भाई है Latest Entertainment News

भयानक लड़ाई के बाद प्रिंस नरूला और एल्विश यादव का हुआ पैचअप, बोले- ये मेरा लाडला भाई है Latest Entertainment News

[ad_1]

Prince Narula-Elvish Yadav Fight: प्रिंस नरूला और एल्विश यादव अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. इन दोनों की रोडीज में भयानक लड़ाई हुई थी. उनकी लड़ाई की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पैचअप करते नजर आ रहे हैं. प्रिंस एल्विश को अपना छोटा भाई कह रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि दोनों के बीच शो पर जो कुछ भी बहस हुई. उसके बाद दोनों के बीच सब ठीक है.

वायरल वीडियो में प्रिंस और एल्विश साथ में नजर आ रहे हैं. वीडियो में एल्विश कहते हैं हांजी क्या चल रहा है ये सब. उसके बाद प्रिंस कहते हैं- ‘ये मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा. हम दोनों के बीच ऐसे ही किसी को लेकर बहस हुई थी. वो अब खत्म हो गई है. ये मेर लाडला भाई है. अब कोई इसके दोरे आएगा तो हम उसके दोरे आएंगे.’

एल्विश ने कही ये बात
प्रिंस के बाद एल्विश कहते हैं- ‘हम दोनों के बीच सारी चीजें क्लियर हैं. ऑल कूल है. ‘ उसके बाद प्रिंस कहते हैं- आई लव यू भाई. फिर एल्विश कहते हैं- ‘आई लव यू टू भाई.’


बता दें रोडीज में एल्विश और प्रिंस के बीच भयानक लड़ाई हो गई थी. इसकी शुरुआत एल्विश से हुई थी. एल्विश ने प्रिंस से कहा था- संभाल लो अपना टाइम भाई. जिसके जवाब में प्रिंस ने कहा- संभाला हुआ है बाई. प्रिंस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- हमारा भी 10 साल से चलता आ रहा है. इसके बाद एल्विश ने कहा था- तुम्हारा कुछ नहीं चल रहा है. तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनपर केस लग रखे हैं.

इतना ही नहीं एल्विश ने प्रिंस को थप्पड़ मारने तक की धमकी दे दी थी.  उन्होंने कहा था- रेपटे देंगे ना. जिसके बाद प्रिंस भी अपना आपा खो बैठे थे. उन्होंने कहा- तू तेरे रेपटे बता, मैं ऐसे रेप्टे दूंगा तुझ समझ नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें: Watch: आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान की किचन में लिया कुकिंग लेसन, बेटी राहा के लिए बनानी सीखी ये खास रेसिपी



[ad_2]
भयानक लड़ाई के बाद प्रिंस नरूला और एल्विश यादव का हुआ पैचअप, बोले- ये मेरा लाडला भाई है

Pakistan confirms two new poliovirus cases in Sindh, Punjab; total number rises to five this year Today World News

Pakistan confirms two new poliovirus cases in Sindh, Punjab; total number rises to five this year Today World News

मौसम में बदलाव से कहर बनकर टूट रहा वायरल फीवर, जानें कैसे करें बचाव Health Updates

मौसम में बदलाव से कहर बनकर टूट रहा वायरल फीवर, जानें कैसे करें बचाव Health Updates