in

भयानक भूकंप से कांपी इस देश की धरती, लगातार हिलती रही जमीन, डर से कांपे लोग – India TV Hindi Today World News

भयानक भूकंप से कांपी इस देश की धरती, लगातार हिलती रही जमीन, डर से कांपे लोग – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
भूकंप के झटकों से हिला एशियाई देश। (सांकेतिक फोटो)

दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप की घटनाओं ने लोगों को खौफ से भर दिया है। गुरुवार को सुबह में ताइवान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। खतरनाक बात ये थी कि एक तेज भूकंप आने के बाद कम तीव्रता के भूकंप के कम से कम 12 झटके और लगे हैं। ताइवान की केंद्रीय मौसम एजेंसी और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

जानकारी के मुताबिक, ताइवान में गुरुवार को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर  5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। ये भूकंप चियाई काउंटी के दापू कस्बे में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। बताया गया है कि इस भूकंप का केंद्र राजधानी ताइपे से करीब 250 किलोमीटर (155 मील) दक्षिण में था।

भूकंप के 12 कमजोर झटके भी लगे

जानकारी के मुताबिक, बड़ी तीव्रता के इस भूकंप के कारण ताइपे में इमारतें हिल गईं। इस भूकंप के बाद दापू में भूकंप के कम से कम 12 मामूली झटके आए। अब तक इस भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले 21 जनवरी को दापू में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप में 15 लोगों को चोटें आईं थीं। वहीं, और इमारतों एवं एक राजमार्ग पुल को नुकसान पहुंचा था। 

बीते साल आया था 7.4 तीव्रता का भूकंप

पिछले साल अप्रैल में द्वीप के पर्वतीय क्षेत्र वाले पूर्वी तट हुआलियन में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। आपको बता दें कि हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मछुआरों पर गलती से चली थीं गोलियां, भारत के कड़े रुख के बाद श्रीलंकाई नेवी दी सफाई

भारत के साथ रिश्तों को लेकर भ्रमित है बांग्लादेश! अब लगा दिया तस्करी का आरोप; जानें और क्या कहा

Latest World News



[ad_2]
भयानक भूकंप से कांपी इस देश की धरती, लगातार हिलती रही जमीन, डर से कांपे लोग – India TV Hindi

गुड न्यूज! Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में होगी शुरू – India TV Hindi Today Tech News

गुड न्यूज! Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में होगी शुरू – India TV Hindi Today Tech News

Chandigarh Mayor Chunav Results: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उल्टफेर, AAP-कांग्रेस के साथ हुआ ‘खेला’, BJP की हरप्रीत बबला जीती Haryana News & Updates

Chandigarh Mayor Chunav Results: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उल्टफेर, AAP-कांग्रेस के साथ हुआ ‘खेला’, BJP की हरप्रीत बबला जीती Haryana News & Updates