in

भतीजा ही निकला ताई का हत्यारा: पानीपत में चाकू मारकर लूट की कहानी बनाई, शक न हो, इसलिए कान की बाली छिपाई – Panipat News Chandigarh News Updates

भतीजा ही निकला ताई का हत्यारा:  पानीपत में चाकू मारकर लूट की कहानी बनाई, शक न हो, इसलिए कान की बाली छिपाई – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के पानीपत में शनिवार को भतीजे ने अपनी ताई की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने कहानी बनाई की लूट करने आए काला कपड़ा ढके युवक ने ताई पर हमला किया। जब उसे पकड़ने लगा तो वह मुझे चाकू मारकर फरार हो गया। परिवार को उसकी बात पर यकीन हो ज

.

SP भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को युवक की यह कहानी हजम नहीं हुई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। वारदात के 45 मिनट के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया। अभी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। युवक से पूछताछ की जा रही है।

मृतका की पहचान सुखदेई देवी (54) के रूप में हुई है। सनौली थाना पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। सुखदेई की एक बेटी का हफ्ते पहले ही रिश्ता तय हुआ था।

महिला की हत्या के बाद अस्पताल में पहुंचे परिवार के सदस्य।

महिला के देवर की घटना के बाद 2 बातें…

  • घर में अकेली थी, भतीजे को चाकू मारा: घटना के बाद सुखदेई के देवर भगत सिंह ने बताया था कि जिस समय हमलावर घर में घुसे उस दौरान भाभी सुखदेई घर में अकेली थी। मेरे बेटे ऋतिक ने एक युवक को भागते हुए देखा और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवक ने ऋतिक के हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया।
  • पति लाश देखकर बेसुध हुआ: भगत सिंह ने आगे बताया कि ऋतिक ने मुझे बताया कि युवक ने कपड़ा बांध रखा था। ऋतिक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुखदेई के पति मुनीराम पानीपत में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना के समय वे ड्यूटी पर थे। जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत घर पहुंचे और पत्नी की हालत देखकर बेसुध हो गए।
नगला आर गांव के घर में जांच करने पहुंचीं FSL टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्या व सनौली थाना पुलिस के अधिकारी।

नगला आर गांव के घर में जांच करने पहुंचीं FSL टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्या व सनौली थाना पुलिस के अधिकारी।

3 बेटियों की मां, एक विदेश में रहती है भगत सिंह ने कहा कि हमलावर ने आंख बंद कर चाकू मार रखे हैं। ऐसे कोई कसाई भी नहीं करता। हमारी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। हमारे गांव में ऐसा कभी नहीं हुआ। भाभी के 3 बेटियां हैं। एक बेटी विदेश में रहती है, दूसरी की शादी हो चुकी है, तीसरी का पिछले हफ्ते ही रिश्ता तय किया था।

[ad_2]
भतीजा ही निकला ताई का हत्यारा: पानीपत में चाकू मारकर लूट की कहानी बनाई, शक न हो, इसलिए कान की बाली छिपाई – Panipat News

Dozens injured in ’savage’ Russian drone strike on Ukrainian railway station Today World News

Dozens injured in ’savage’ Russian drone strike on Ukrainian railway station Today World News

सिट्रॉएन एयरक्रॉस X लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.77 लाख:  कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला Today Tech News

सिट्रॉएन एयरक्रॉस X लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9.77 लाख: कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला Today Tech News