in

भट्ट कैंप Vs यशराज फिल्म्स पर क्या बोले ‘सैयारा’ डायरेक्टर मोहित सूरी, जानें Latest Entertainment News

भट्ट कैंप Vs यशराज फिल्म्स पर क्या बोले ‘सैयारा’ डायरेक्टर मोहित सूरी, जानें Latest Entertainment News

[ad_1]

मोहित सूरी ने हमेशा ही अपने फिल्मों के जरिए थिएटर्स में रोमांटिक फिल्मों की बाहर लाई है. चाहे वो आवारापन हो या जहर या हो आशिकी 2 उनकी फिल्मों के हमेशा ही ऑडियंस के दिल और दिमाग में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. अब हाल ही में फिल्ममेकर पॉडकास्ट में आए जहां उन्होंने देश के दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्मों को लेकर अपनी राय दी.

भट्ट कैंप या यशराज फिल्म्स, किससे मिला क्या सीख?
हाल ही में सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे. यहां उन्होंने होस्ट संग कई बातों का जिक्र किया. इसके दौरान शुभांकर मिश्रा ने उनसे सवाल किया कि, गन गर्ल गाली आमतौर पर ये ट्रेंड माना जाता है कि अगर ये कॉम्बिनेशन है तो फिल्म डेडली चल जाती है. आमतौर पर भट्ट कैंप की पिक्चरों में ऐसा होता है. लेकिन यश राज की फिल्में बिल्कुल अलग हुआ करती थीं बहुत ही पारिवारिक फिल्में. दो बिल्कुल अलग दुनिया है और इस दुनिया में जब आए आपने यहां से क्या सीखा?’

मोहित सूरी ने होस्ट की इस बात का बहुत ही शानदार तरीके से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि यश राज फिल्म्स के चेयरपर्सन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें कभी भी किसी दायरे में नहीं रखा या किसी बंधन में नहीं बंधा उन्होंने हमेशा ही मोहित को उनकी पसंद की फिल्में बनाने का प्रोत्साहन दिया है.

फिल्ममेकर ने बताया आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा कि, ‘तुम अपनी पिक्चर बनाओ, अपनी म्यूजिक बनाओ. कोविड के बाद चल रहे सिक्वल के ट्रेंड में आदित्य चोपड़ा ने मुझे उस ट्रेंड से बाहर निकाला और कहा कि तू अपनी पिक्चर बना अपना म्यूजिक दे. मैंने यही किया और अब रिजल्ट सबके सामने है’.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मोहित सूरी ने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए और अच्छी फिल्में बनाने का हौसला भी दिया. गन,गर्ल और गाली पर फोकस ना कर मोहित सूरी ने अपनी फिल्मों में इमोशंस का इस्तेमाल किया और आज पूरी दुनिया में उनकी फिल्म अपने नाम का डंका बजा  रही है. 

मोहित सूरी की सैयारा ने दुनियाभर में बजाया अपना डंका
मोहित सूरी की इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया तो वहीं अनीत पड्डा की ये पहली फिल्म थी जहां वो बतौर लीड नजर आईं. ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे से ही इसने छप्पर फाड़ कलेक्शन करना शुरू कर दिया.  

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था और ये सबसे बड़ी सरप्राईज ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई.

सैक्निल्क के रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे में 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया और अब इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 329.2 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अपने खाते में 569.75 करोड़ रुपए जमा किए हैं. फिल्म की स्टोरलाइन और म्यूजिक ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया कि आज ये फिल्म फैंस फेवरेट बन चुकी हैं.

[ad_2]
भट्ट कैंप Vs यशराज फिल्म्स पर क्या बोले ‘सैयारा’ डायरेक्टर मोहित सूरी, जानें

Asia Cup | Seven-star India dismantles China, takes on Korea in  summit clash Today Sports News

Asia Cup | Seven-star India dismantles China, takes on Korea in summit clash Today Sports News

क्रिकेट ग्राउंड में बम ब्लास्ट, 1 की मौत और कई घायल; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल Today Sports News

क्रिकेट ग्राउंड में बम ब्लास्ट, 1 की मौत और कई घायल; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल Today Sports News