[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
निगदू। श्री रामलीला आदर्श सेवा समिति की ओर से देवी मंदिर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। पूर्व सरपंच एवं चेयरमैन कर्म सिंह जांबा व प्रधान सुंदर लाल गुप्ता ने कहा कि हमें रामायण के प्रति एक पात्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। रामायण में भगवान श्रीराम ने मर्यादा में रहकर जीवन जीना सिखाया तभी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए।
रविवार रात्रि बाबा हरिदास श्रीकृष्ण गोपाल गोशाला बोहला खालसा के चेयरमैन, पूर्व सरपंच चौधरी कर्म सिंह जाम्बा, प्रधान सुंदर लाल गुप्ता कमेटी के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम व भरत के प्यार से भाइयों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रामलीला में आजकल आने वाली पीढ़ी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि वे उनके चरित्रों का अनुसरण कर सके। मौके पर मुख्य रूप से डॉ. फूल सिंह, नरेश शर्मा, रनीत गर्ग, रविंद्र रहेजा मौजूद रहे।
[ad_2]
भगवान श्रीराम के मर्यादा रूपी जीवन से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा : चौधरी